चक्रधरपुर : राजकीय रेल पुलिस की अंचल स्तरीय मासिक अपराध संगोष्ठी चक्रधरपुर में आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता राजकीय रेल पुलिस अंचल निरीक्षक रामलाल उरांव ने की. श्री उरांव ने जीआरपी प्रभारियों को जीरो क्राइम पर फोकस कर काम करने को कहा. डांगुवापोसी, चाईबासा, मनोहरपुर, राजखरसावां व चक्रधरपुर प्रभारियों से थानों में लंबित पड़े मामलों के […]
चक्रधरपुर : राजकीय रेल पुलिस की अंचल स्तरीय मासिक अपराध संगोष्ठी चक्रधरपुर में आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता राजकीय रेल पुलिस अंचल निरीक्षक रामलाल उरांव ने की. श्री उरांव ने जीआरपी प्रभारियों को जीरो क्राइम पर फोकस कर काम करने को कहा.
डांगुवापोसी, चाईबासा, मनोहरपुर, राजखरसावां व चक्रधरपुर प्रभारियों से थानों में लंबित पड़े मामलों के निष्पादन के संबंध में जानकारी ली. साथ ही अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से फरार आरोपियों का सत्यापन कर व न्यायालय से आदेश पत्र लेकर वारंटियों का जोर शोर से धरपकड़ अभियान चलाने का आदेश दिया. मौके पर चक्रधरपुर जीआरपी थाना के उमेश कुमार सिंह, राजखरसावां के प्रधान मार्डी, मनोहरपुर के नागेंद्र राय, चाईबासा के हरिशंकर मिश्रा व डांगुवापोसी के इमरान अहमद मौजूद थे.
दपू रेलवे में लगेंगे 325 एक्स्ट्रा सीसीटीवी कैमरे
रेलवे परिसर व क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए दपू रेलवे मौजूदा सीसीटीवी कैमरा के अलावा 11 प्रमुख स्टेशनों पर 325 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा स्थापित करेगा. इसे लेकर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह कैमरा खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा, पुरुलिया, रांची, मूरी, चक्रधरपुर, टाटानगर, राउरकेला और झारसुगुड़ा में स्थापित होगा. मालूम हो कि दपू रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र के 22 प्रमुख स्टेशनों पर पहले से ही 533 सीसीटीवी कैमरा लगाया है. अतिरिक्त कैमरा लगने से क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी हो सकेगा.