पटना : भाकपा की बिहार इकाई ने शनिवार को महागठबंधन के नेताओं से कहा कि आगामी आम चुनावों में राज्य में उसे तीन-चार लोकसभा सीट से कम स्वीकार्य नहीं है. इसने कहा कि सीट बंटवारे की प्रक्रिया एक हफ्ते के अंदर पूरी हो जानी चाहिए. भाकपा की बिहार इकाई के सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी बेगूसराय की सीट से चुनाव लड़ेगी चाहे वह महागठबंधन का हिस्सा बने या नहीं बने. महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हम (एस) और मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल है. बिहार में लोकसभा की 40 सीट है.
सत्य नारायण सिंह ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बेगूसराय लोकसभा सीट से उतारने का निर्णय किया जा चुका है. सिंह ने पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि हमारा मानना है कि भाजपा को हराने के लिए वामपंथी लोकतांत्रिक ताकतों के बीच गठबंधन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद लोगों की भावनाओं को भुनाने का प्रयास कर रही है.