17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कलस्टर का उपायुक्त व एसपी ने किया निरीक्षण

रविकांत साहू, सिमडेगा कुरडेग उपायुक्त विप्रा भाल ने लोकसभा चुनाव की सफलता हेतु प्रखंड के विभिन्न कलस्टरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कलस्टर में बिजली-पानी, कमरा एवं सुरक्षा का जायजा लिया गया. सबसे पहले हेठमा पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया. प्लस टू हाई स्कूल कुरडेग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

कुरडेग उपायुक्त विप्रा भाल ने लोकसभा चुनाव की सफलता हेतु प्रखंड के विभिन्न कलस्टरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कलस्टर में बिजली-पानी, कमरा एवं सुरक्षा का जायजा लिया गया. सबसे पहले हेठमा पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया. प्लस टू हाई स्कूल कुरडेग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, एएसपी निर्मल गोप ने बच्चों से पढ़ाई लिखाई के बारे में बातचीत की. साथ ही प्लस टू के बगल में मॉडल विद्यालय के मध्यान भोजन का भी जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए मॉडल विद्यालय के शिक्षक एनोर केरकेट्टा से पूछा कि भोजन क्यों नहीं बना. शिक्षक ने कहा कि गैस समाप्त होने के कारण मध्याह्न भोजन नहीं बना है. शिक्षक ने उपायुक्त से कहा कि पिछले 7 दिनों से यहां मध्याह्न भोजन बंद है. इस पर उपायुक्त भड़के.

उन्होंने एसडीएम जगबंधु महथा को कार्रवाई का आदेश दिया. उपायुक्त ने कुरडेग प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इसके बाद अधिकारियों ने कलस्टर बीआरसी भवन का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा, एएसपी अभियान निर्मल गोप, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, प्रमोदिनी टोप्पो, थाना प्रभारी मोहन बैठा शस्त्रबलों के साथ उपस्थित थे.

मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया

कुरडेग खिंडा पंचायत भवन सभागार में ईवीएम एवं वीवी पैट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर उपायुक्त विप्रा भाल, एसपी संजीव कुमार, एएसपी निर्मल गोप भी पहुंचे. महिला मंडल के सदस्य ने मुखिया सुमीरा लकड़ा की अगुवाई में स्वागत गान गाकर उपायुक्त व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया.

उपायुक्त ने सभी महिला मंडल के सदस्यों से कहा कि आप सब जागरूक होकर गांव में सभी को जागरूक करें. मतदान सभी का अधिकार है. सभी अपना वोट अवश्य डालें. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महता, एएसपी निर्मल गोप, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, प्रमोदनी टोप्पो सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें