अपने परिवार के साथ धरना पर बैठे थे विस्थापित कर्मी
Advertisement
बागजांता खदान से जादूगोड़ा स्थानांतरण के विरोध में धरना
अपने परिवार के साथ धरना पर बैठे थे विस्थापित कर्मी बागजांता की वर्तमान स्थिति देख प्रबंधन ने मांगा सहयोग मुसाबनी : बागजांता खदान के विस्थापित कर्मचारियों को जादूगोड़ा में स्थानांतरण का शुक्रवार की सुबह पाली में विस्थापित कर्मचारी व उनके परिवारों ने विरोध किया. बागजांता गेट के समीप इमली पेड़ चौक पर विस्थापित कर्मचारी व […]
बागजांता की वर्तमान स्थिति देख प्रबंधन ने मांगा सहयोग
मुसाबनी : बागजांता खदान के विस्थापित कर्मचारियों को जादूगोड़ा में स्थानांतरण का शुक्रवार की सुबह पाली में विस्थापित कर्मचारी व उनके परिवारों ने विरोध किया. बागजांता गेट के समीप इमली पेड़ चौक पर विस्थापित कर्मचारी व परिवार की महिलाओं ने धरना दिया. इसके कारण बागजांता खदान में सुबह की पाली में सुबह सात बजे से नौ बजे तक आवागमन प्रभावित रहा. कर्मचारी बागजांता से जादूगोड़ा ड्यूटी आने जाने के लिए वाहन मुहैया कराने या जादूगोड़ा में क्वार्टर देने की मांग कर रहे थे.
सुबह करीब 8.30 बजे बागजांता के माइंस मैनेजर कल्याण नाथ ने सहायक प्रबंधक (कार्मिक) डी हांसदा द्वारा विस्थापित कर्मचारियों को वार्ता के लिए जादूगोड़ा बुलाने की जानकारी दी. नौ बजे कंपनी के वाहन से विस्थापित मजदूर जादूगोड़ा रवाना हुए. यूसिल जादूगोड़ा के वीटी सेंटर में प्रबंधन के साथ वार्ता हुई.
वार्ता में यूसिल के डीजीएम एसके शर्मा, डीजीएम खान मनोज कुमार, प्रबंधक कार्मिक औद्योगिक संबंध व सुरक्षा जीसी नायक, सहायक प्रबंधक डी हांसदा, विस्थापित कर्मचारियों की ओर से दासो मार्डी, हरि पद सोरेन, कादे मार्डी, मंगल हांसदा, सुकलाल सोरेन, उदय मांझी, बास्ता मुर्मू, गुंइदी मार्डी, भोगला मार्डी आदि उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार यूसिल प्रबंधन ने बागजांता खदान से 17 विस्थापित कर्मियों को जादूगोड़ा खदान स्थानांतरण किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement