19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकदमे की जांच को डीआईजी से मिली दीपक ठाकुर की बहन

मुजफ्फरपुर : बॉलीवुड सिंगर सह बिगबॉस फाइनलिस्ट दीपक ठाकुर की बहन शुक्रवार को तिरहुत रेंज के डीआईजी रवींद्र कुमार से मिली. उसके साथ गांव के सरंपच धर्मेंद्र दास भी थे. डीआईजी से मुलाकात कर दीपिका ने पिता पंकज ठाकुर पर दर्ज कांड संख्या 50/2018 को झूठा बताया. इसके प्रमाण भी उसने डीआईजी को सौंपा. बड़े […]

मुजफ्फरपुर : बॉलीवुड सिंगर सह बिगबॉस फाइनलिस्ट दीपक ठाकुर की बहन शुक्रवार को तिरहुत रेंज के डीआईजी रवींद्र कुमार से मिली. उसके साथ गांव के सरंपच धर्मेंद्र दास भी थे. डीआईजी से मुलाकात कर दीपिका ने पिता पंकज ठाकुर पर दर्ज कांड संख्या 50/2018 को झूठा बताया. इसके प्रमाण भी उसने डीआईजी को सौंपा. बड़े अधिकारियों से दुबारा इस कांड की जांच कराने का आग्रह किया. डीआईजी ने उसे उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

दीपिका ने डीआईजी को सौंपे आवेदन में बताया है कि उसके पिता पंकज ठाकुर पर 2018 में जानलेवा हमला किया गया था. हमलावरों ने उनके सिर पर लाठी से वार कर फोड़ दिया था. इस दौरान उनके कपड़े भी फाड़ दिये गये थे. परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से पहले उनको खटिया पर लादकर मुशहरी थाना लाया, उसके बाद उनको सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया. गांव के सरपंच ने बताया कि पंकज ठाकुर ने किसी पर हमला नहीं किया.
अगर वह हमला किये होते, तो पुलिस उनको गिरफ्तार कर जेल भेजती. घटना जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है. इस कांड में पहले एसडीओ पूर्वी द्वारा समझौता व निष्पादन के लिए डेट तय किया गया था. इससे पहले ही उनके पिता के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें