Advertisement
आज शाम से खाली हो जायेगा महावीर मंदिर के पीछे जंक्शन का पार्किंग एरिया
पटना : गांधी मैदान में होने वाली एनडीए की संकल्प रैली में 18 स्पेशल ट्रेनों से यात्री पटना पहुंचेंगे. इन स्पेशल ट्रेनों की वजह से पटना जंक्शन पर होने वाली संभावित भीड़-भाड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. शनिवार शाम से ही महावीर मंदिर के पीछे जंकशन का पार्किंग […]
पटना : गांधी मैदान में होने वाली एनडीए की संकल्प रैली में 18 स्पेशल ट्रेनों से यात्री पटना पहुंचेंगे. इन स्पेशल ट्रेनों की वजह से पटना जंक्शन पर होने वाली संभावित भीड़-भाड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने विशेष तैयारी की है.
शनिवार शाम से ही महावीर मंदिर के पीछे जंकशन का पार्किंग एरिया पूरी तरह खाली करा लिया जायेगा. सामान्य यात्रियों को पार्किंग के लिए करबिगहिया छोर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है.
सभी स्पेशल ट्रेनें पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व दस पर लायी जायेगी. विशेष परिस्थिति में प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन का इस्तेमाल भी हो सकेगा.
जलालगढ़ से आज शाम छह बजे पहुंचेगी पहली ट्रेन, रात 12 बजे तक सभी ट्रेनों के पहुंचने का लक्ष्य
प्लेटफॉर्म एक व दस पर आयेंगी सभी ट्रेनें, विशेष परिस्थिति में प्लेटफॉर्म दो-तीन का भी होगा इस्तेमाल
जंक्शन पर रहेगी अधिकारियों की पूरी टीम
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक भीड़ नियंत्रण की निगरानी को लेकर जंक्शन पर डीआरएम व सीनियर डीसीएम सहित अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद रहेगी. जंकशन पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पटना जंकशन पर समाप्त होने वाली सामान्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को राजेंद्र नगर टर्मिनल या दानापुर में ही समाप्त किया जा सकता है. 03 मार्च को किसी मालवाहक ट्रेन का परिचालन पटना जंकशन से नहीं होगा.
सामान्य रेलयात्रियों को घोषणा कर जानकारी
रैली के दिन पटना आने वाली सामान्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को पटना जंक्शन की भीड़ से बचाने के लिए उद्घोषणा कर उनको पहले स्टेशन पर ही उतरने की सलाह दी जायेगी.
इसके लिए नयी दिल्ली साइड से आने वाली ट्रेनों के बक्सर व हावड़ा छोर से आने वाली ट्रेनों के मोकामा स्टेशन पहुंचने के बाद सभी स्टेशनों पर उनको दानापुर या राजेंद्र नगर स्टेशन पर उतरने की घोषणा करायी जायेगी. प्लेफॉर्म संख्या एक व दस पर दो फर्स्ट एड काउंटर भी लगाये जायेंगे. सुरक्षा को आरपीएफ, जीआरपी व पटना पुलिस के पदाधिकारियों व जवानों की ड्यूटी भी लगायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement