Advertisement
दो फ्लैटों व तीन दुकानों से लाखों के सामान व कैश चोरी
दानापुर : रूपसपुर के आंबेडकर नगर स्थित दो बंद फ्लैटों का ताला तोड़कर करीब चार लाख की संपत्ति व दानापुर के खरजां रोड में तीन दुकानों के करकट तोड़कर नकदी समेत चार लाख की संपत्ति की चोरी का मामला सामने आया है. दानापुर व रूपसपुर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया […]
दानापुर : रूपसपुर के आंबेडकर नगर स्थित दो बंद फ्लैटों का ताला तोड़कर करीब चार लाख की संपत्ति व दानापुर के खरजां रोड में तीन दुकानों के करकट तोड़कर नकदी समेत चार लाख की संपत्ति की चोरी का मामला सामने आया है. दानापुर व रूपसपुर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.
एएसपी कार्यालय से महज सौ गज की दूरी पर हुई चोरी : जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात एएसपी कार्यालय से महज सौ गज की दूरी पर चोरों ने खरजां रोड में तीन दुकानों के करकट तोड़कर करीब चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली.
इस संबंध में दुकानदारों ने स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दुकानदारों ने बताया कि दुकान खुलने के बाद देखा कि दुकान के उपर करकट खुला है और भीतर सारे सामान बिखरे पड़े हुए हैं. थाने के न्यू मैनपुरा निवासी वीर सेन ने बताया कि खरजां रोड में गंगा वस्त्रालय दुकान है.
चोर बीती रात दुकान के करकट तोड़कर घुसे गये और गल्ला तोड़कर करीब साढ़े सात हजार नकदी, जिंस, बनियान, पेंट व सूट समेत रेडीमेड के कपड़े चोरी कर ले गये, जबकि ज्योति वस्त्रालय के दुकानदार नीरज कुमार ने नकदी समेत पचास हजार के कपड़े चोरी होने की बात कही. वहीं, खुशबू फर्नीचर दुकानदार जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि गल्ले से करीब बीस हजार नकदी और फर्नीचर का सामान चोरी हुआ है. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
बंद फ्लैटों से नकदी व गहने उड़ाये : रूपसपुर थाने के आंबेडकर नगर स्थित केआर इंक्लेव व शिवा सुनीला अपार्टमेंट के बंद दो फ्लैटों को चोरों ने खंगाल दिया. चोरों ने केआर इंक्लेव के फ्लैट संख्या 103 निवासी ब्रह्मानंद सिंह के यहां से सोने व चांदी के सिक्के समेत कीमती सामान और शिवा सुनीला अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 101 निवासी व शिक्षक संजय कुमार के यहां से 30 हजार नकदी समेत ढाई लाख के गहने उड़ा लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement