बेनीपट्टी/साहरघाट : अनुमंडल के साहरघाट थाना क्षेत्र के पहिपुरा के समीप कदम चौक के निकट तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. दुर्घटना में बाइक पर सवार एक बच्चे की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना के सलहा गांव निवासी विजय यादव के दस वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है. जबकि दुर्घटना मेंबाइक सवार पवन यादव व बच्चे की मां सुधीरा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह मृतक को अपने साथ लेकर उसकी मां पवन यादव के साथ साहरघाट बाजार की ओर जा रही थी. कदम चौक और पहिपुरा के बीच तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे बाइक पर सवार तीनो गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी बेनीपट्टी लाया गया.
जहां बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक और उसपर सवार बच्चे की मां को भी ईलाज के लिये भर्ती किया गया है. जहां बाइक चालक की स्थित नाजुक बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह और साहरघाट एसएचओ सुरेंद्र पासवान दल-बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंच ट्रक को जब्त कर मामले की जांच में जुट गये. वहीं ट्रक ड्राइवर और खलासी वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा है.