19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थियों को फर्श पर जमे पानी के बीच देनी पड़ी परीक्षा

बेतिया : बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हुई. यह परीक्षा जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है. एमजेके कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने क्लास रूम में लगे पानी के बीच बैठकर परीक्षा दी. हालांकि परीक्षा कक्ष के बाहर के जलजमाव की सफाई कॉलेज कर्मी के द्वारा […]

बेतिया : बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हुई. यह परीक्षा जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है. एमजेके कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने क्लास रूम में लगे पानी के बीच बैठकर परीक्षा दी. हालांकि परीक्षा कक्ष के बाहर के जलजमाव की सफाई कॉलेज कर्मी के द्वारा की जा रही थी. इस बारे में परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि मैट्रिक परीक्षार्थियों ने भवन का नल तोड़ दिया था.

इसी कारण क्लास रूम में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई. वहीं गुरुवार को मैट्रिक की परीक्षाएं समाप्त हुई व शुक्रवार से स्नातक की परीक्षाएं शुरू हुई. इस बीच समय अंतराल कम होने के कारण सफाई व मरम्मती का कार्य पूरा नहीं किया जा सका. अभी भी कार्य जारी है व आज इसे दुरुस्त करा लिया जाएगा. स्नातक के पहले दिन की परीक्षा में ग्रुप ए व ग्रुप बी के स्नातक विषय के पहले पेपर की परीक्षा आयोजित की गई.

इन ग्रुपों में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, होम साइंस व पॉलीटिकल साइंस आदि विषय शामिल हैं. इस परीक्षा के दौरान आज ग्रुप सी और डी के स्नातक विषय के पहले पेपर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए विषयों को छह ग्रुपों में बांटा गया है. सभी ग्रुपों के ऑनर्स पेपरों के साथ-साथ सब्सिडीयरी की परीक्षाएं उन्नीस मार्च को समाप्त होंगी.

सघन जांच के बाद छात्रों को मिला प्रवेश : एमजेके कॉलेज में परीक्षा देने आए पार्ट वन के छात्रों की सघन जांच की गई. इसके बाद ही छात्रों को कक्ष में प्रवेश दिया गया. यह जांच परीक्षा भवन के प्रवेश द्वार पर प्राध्यापक विनोद कुमार व अन्य परीक्षा कर्मियों ने की. हालांकि इस बीच जांच के दौरान कई छात्रों के पास से चीट-पूर्जे निकले लेकिन छात्रों को विशेष हिदायत देकर परीक्षा में शामिल होने दिया गया.

जांच के दौरान छात्रों के मोबाइल व बैग भी बाहर रखवा लिया गया. वहीं परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई. जबकि समय-समय पर परीक्षा नियंत्रक व मजिस्ट्रेट परीक्षा कक्ष का दौरा करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें