9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजीवनी बिल्डकॉन व झारखंड इस्पात लिमिटेड की संपत्ति जब्त करने की रिपोर्ट एडजुकेटिंग अथॉरिटी में दाखिल

इडी ने संजीवनी से जुड़े लोगों के 17 बैंक खातों को भी जब्त कर लिया है, इन खातों में 1.55 करोड़ रुपये हैं रांची : प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने संजीवनी बिल्डकॉन और झारखंड इस्पात लिमिटेड की संपत्ति जब्त करने से संबंधित रिपोर्ट दिल्ली स्थित एडजुकेटिंग अथॉरिटी में दाखिल की है. साथ ही अस्थायी जब्ती की कार्रवाई […]

इडी ने संजीवनी से जुड़े लोगों के 17 बैंक खातों को भी जब्त कर लिया है, इन खातों में 1.55 करोड़ रुपये हैं
रांची : प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने संजीवनी बिल्डकॉन और झारखंड इस्पात लिमिटेड की संपत्ति जब्त करने से संबंधित रिपोर्ट दिल्ली स्थित एडजुकेटिंग अथॉरिटी में दाखिल की है. साथ ही अस्थायी जब्ती की कार्रवाई को स्थायी जब्ती में बदलने का अनुरोध किया है. नियमानुसार, अस्थायी जब्ती की रिपोर्ट अथॉरिटी में 180 दिनों के अंदर पेश करने की बाध्यता है.
इडी ने पिछले दिनों झारखंड इस्पात लिमिटेड और संजीवनी बिल्डकॉन की रांची और रामगढ़ स्थित संपत्ति (7.04 करोड़) जब्त की थी. इसमें इस्पात लिमिटेड की संपत्ति 3.93 करोड़ और शेष संपत्ति संजीवनी बिल्डकॉन की है. संजीवनी के खिलाफ सीबीआइ में कुल 28 मामले दर्ज हैं.
झारखंड इस्पात लिमिटेड के खिलाफ कोयला घोटाले में दिल्ली सीबीआइ में प्राथमिकी दर्ज है. सीबीआइ द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आलोक में इडी ने इन दोनों कंपनियों के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी.
इडी ने झारखंड इस्पात लिमिटेड की 25.54 एकड़ जमीन जब्त कर ली. इसी जमीन पर कारखाना स्थापित है. इस जमीन का कागजी मूल्य 3.93 करोड़ रुपये है, जबकि इसका वर्तमान बाजार मूल्य 20 करोड़ रुपये आंका गया है. सीबीआइ ने इस कंपनी के खिलाफ गलत कागजात और उत्पादन क्षमता दिखा कर कोल ब्लॉक आवंटित कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी, जबकि इसी मामले में कंपनी के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी.
इडी ने संजीवनी बिल्डकॉन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को रांची और रायपुर की कुल 11 अचल संपत्ति जब्त की. इसमें से रायपुर की संपत्ति अनिता दयाल नंदी के नाम पर खरीदी गयी थी. शेष संपत्ति कंपनी श्याम किशोर गुप्ता के नाम पर खरीदी गयी थी. जब्त की गयी संपत्ति का कागजी मूल्य 1.56 करोड़. इडी ने संजीवनी से जुड़े लोगों के 17 बैंक खातों को भी जब्त कर लिया है. इसमें 1.55 करोड़ रुपये हैं.
संजीवनी बिल्डकॉन की जब्त संपत्ति का ब्योरा
संपत्ति का ब्योरा मूल्य
नारायणी भवन स्थित श्याम किशोर गुप्ता की दुकान 30.28
श्याम चेंबर, रायपुर स्थित अनिता दयाल नंदी की जमीन 64.89 लाख
रांची के कडरू स्थित श्याम किशोर गुप्ता की 4000 वर्ग फुट जमीन 13.30 लाख
रांची के बरियातू स्थित श्याम किशोर गुप्ता के नाम 2880 वर्ग फुट जमीन 4.60 लाख
रांची के बरियातू स्थित श्याम किशोर गुप्ता के नाम 3600 वर्ग फुट जमीन 7.56
रांची के अरगोड़ा स्थित श्याम किशोर गुप्ता के नाम 890 वर्ग फुट जमीन 5.00 लाख
कांके के होचर स्थित श्याम किशोर गुप्ता के नाम 116 डिसमिल जमीन 1.17 लाख
रांची के चिरौंदी स्थित श्याम किशोर गुप्ता के नाम तीन कट्ठा जमीन 4.25 लाख
जब्त बैंक खातों का ब्योरा
अनिता नंदी के नाम तीन बैंक खाता
अनामिका नंदी के नाम चार बैंक खाता
जयंत दयाल नंदी के नाम तीन बैंक खाता
श्याम किशोर गुप्ता के नाम तीन बैंक खाता
स्मार्ट पीपुल्स डेवलपर्स के नाम तीन बैंक खाता
आरपी वर्मा के नाम एक बैंक खाता
अस्थायी जब्ती की कार्रवाई को स्थायी जब्ती में बदलने का अनुरोध
जब्ती की रिपोर्ट अथॉरिटी में 180 दिनों में पेश करने की बाध्यता है
दोनों कंपनियों पर मनी लाउंड्रिंग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें