15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती की हत्या, सड़क किनारे फेंका शव, नहीं हुई पहचान

धरहरा : दशरथपुर-लालखां सड़क मार्ग के गोविंदपुर बहियार स्थित पुल के समीप एक विवाहिता युवती का शव गुरुवार की सुबह बरामद किया गया. जिसकी गला दबा कर किसी ने हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया था. शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. मृत युवती नीले रंग की जिंस और टी-शर्ट पहने हुए […]

धरहरा : दशरथपुर-लालखां सड़क मार्ग के गोविंदपुर बहियार स्थित पुल के समीप एक विवाहिता युवती का शव गुरुवार की सुबह बरामद किया गया. जिसकी गला दबा कर किसी ने हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया था. शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. मृत युवती नीले रंग की जिंस और टी-शर्ट पहने हुए थी.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह दशरथपुर-लालखां सड़क मार्ग के गोविंदपुर बहियार पुल के समीप राहगीरों ने एक युवती का शव देखा.
कुछ ही देर में देखने वालों की भीड़ लग गयी और अलग-बलग के गांव से भी ग्रामीण वहां पहुंच गये. सूचना मिलते ही धरहरा थानाध्यक्ष संजीत कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव देखने से प्रतीत होता है कि वह विवाहित थी. उसने नीले रंग की जिंस और टी-शर्ट पहना था. शव के गले पर काला निशान बना हुआ था. जिससे लगता है कि उसकी गला दबा कर हत्या की गयी है.
दाहिने तरफ चेहरे पर जख्म के निशान देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे हत्या से पहले उसके साथ मारपीट की गयी हो. क्योंकि जोरदार प्रहार से उसका जबड़ा टूट गया था. आस-पास के गांवों के ग्रामीण शव की पहचान नहीं कर सके. लगता है कि किसी ने दूसरी जगह युवती की गला दबा कर हत्या कर दी गयी और रात में सुनसान मार्ग होने के कारण यहां फेंक दिया. वैसे पुलिस क्षेत्र में गुमशुदा युवती के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया शव को देख ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को यहां फेंका गया है. पुलिस जांच कर रही है और शीघ्र मामले का खुलासा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें