14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर : अब इलाज के साथ मरीजों को मिलेगा पौष्टिक खाना:डीएम

बक्सर : राज्य में गरीबी उन्मूलन, महिला स्वावलंबन, शराबबंदी और खुले में शौच से मुक्ति के सफल अभियान के बाद जीविका दीदियां लोगों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण खाना खिलायेंगी. जिले में इसकी पहली शुरूआत बक्सर के सदर अस्पताल में गुरुवार को हो गयी. जीविका की पहल और हिम्मत जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा संचालित […]

बक्सर : राज्य में गरीबी उन्मूलन, महिला स्वावलंबन, शराबबंदी और खुले में शौच से मुक्ति के सफल अभियान के बाद जीविका दीदियां लोगों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण खाना खिलायेंगी. जिले में इसकी पहली शुरूआत बक्सर के सदर अस्पताल में गुरुवार को हो गयी.
जीविका की पहल और हिम्मत जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा संचालित दीदी की रसोई का शुभारंभ जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने सदर अस्पताल परिसर में फीता काटकर केंद्र का आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किया.
जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जीविका की भूमिका सामाजिक कार्यक्रमों की सफलता में भी है. जिसमें स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता भी प्रमुख है. लिहाजा जीविका द्वारा क्रियान्वित कैंटीन महिलाओं के लिए आर्थिक स्वावलंबन के साथ हो लोगों के स्वास्थ्य को भी दुरुस्त रखेगा.
अस्पताल में बेहतर इलाज के साथ ही शुद्ध एवं पौष्टिक खाना भी अब लोगों को मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई की जीविका दीदियां भोजन की गुणवत्ता को बनाये रखेंगी.इससे पूर्व हिम्मत जीविका महिला ग्राम संगठन के सदस्यों ने आगत अतिथियों को पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया. स्वागत संबोधन जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अरुण कुमार ने की.
आर्थिक स्वावलंबन के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य को भी रखेगा दुरुस्त
जीविका के परियोजना प्रबंधक समीर कुमार ने कहा कि जीविका की भूमिका सामाजिक कार्यक्रमों की सफलता में है. जिसमें स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता भी प्रमुख है.जीविका द्वारा क्रियान्वित कैंटीन महिलाओं के लिए आर्थिक स्वावलंबन के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य को भी दुरुस्त रखेगा. समीर कुमार ने कहा कि केरल के कुडुमश्री के सहयोग से जीविका दीदियों ने दीदी की रसोई की स्थापना की है.
दीदी की रसोई के लिए प्रशिक्षण एवं स्थापना के लिए प्रारंभिक राशि जीविका के द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. विशिष्ट अतिथि सीएस डॉ किरण लाल ने बताया कि जीविका दीदियों के द्वारा कैंटीन के संचालन से भोजन की शुद्धता एवं गुणवत्ता बढ़ेगी. अस्पताल इस पुनीत कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा.
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरके सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ डीएन पांडेय, राकेश रौशन, छोटे लाल, सत्येन्द्र समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन संचार प्रबंधक जीविका के रौशन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन हिम्मत जीविका महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष उर्मिला देवी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें