Advertisement
गया : दहेज हत्या के आरोपित को लेकर आपस में भिड़े पुलिस व अधिवक्ता
कोर्ट में एकाएक मची अफरा-तफरी, होता रहा हंगामा गया : दहेज हत्या के एक मामले में आरोपित को लेकर पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच गुरुवार को हाथापाई हुई. मामला इतना बढ़ गया कि इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश को हस्तक्षेप करना पड़ा. यह मामला अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में लंबित है. इस मामले के […]
कोर्ट में एकाएक मची अफरा-तफरी, होता रहा हंगामा
गया : दहेज हत्या के एक मामले में आरोपित को लेकर पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच गुरुवार को हाथापाई हुई. मामला इतना बढ़ गया कि इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश को हस्तक्षेप करना पड़ा. यह मामला अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में लंबित है. इस मामले के शिकायतकर्ता सुनैना देवी ने प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.
यह मामला दहेज हत्या से जुड़ा हुआ है. इस मामले में फाइनल फॉर्म भी अदालत में दाखिल हो चुका है, लेकिन शिकायतकर्ता के अधिवक्ता के अनुसार मृतका के हैंड नोट का मिलान नहीं हुआ है. गौरतलब है कि सुनैना देवी की बेटी की शादी राम बल्लभ शर्मा उर्फ बबन शर्मा के बेटे के साथ हुई थी. 2014 में सुनैना देवी की बेटी की मृत्यु हो गयी थी. उसके बाद सुनैना देवी ने महिला थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई थी, जिसका थाना कांड संख्या 16/14 है.
इसी मामले में गुरुवार को तिथि निर्धारित थी, जिसमें दोनों पक्षों के लोग आये हुए थे. बबन शर्मा अपने अधिवक्ता के साथ स्कूटी से जा रहे थे. उसी वक्त मृतका के पिता ने बबन शर्मा को रोकना चाहा. इस पर अधिवक्ता मुकेश शर्मा ने आपत्ति जतायी. बात इतनी बढ़ गयी की मृतका के पिता ने अधिवक्ता मुकेश शर्मा व बबन शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी.
इस क्रम में बबन शर्मा के मुंह व नाक से खून बहने लगा. इसके बाद अधिवक्ता मुकेश शर्मा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को घटना की पूरी जानकारी दी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस बात की लिखित शिकायत अधिवक्ता मुकेश शर्मा ने सिविल लाइंस थाने में भी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement