14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : माले कार्यकर्ता की हत्या के 23 घंटे बाद उठा शव

रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के कड़सर गांव निवासी माले कार्यकर्ता की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने 23 घंटे बाद उसके शव को उठने दिया. परिजनों की मांग पर छपरा से पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा जांच की गयी. इसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन किया कि शीघ्र पुलिस हत्याकांड का उद्भेदन […]

रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के कड़सर गांव निवासी माले कार्यकर्ता की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने 23 घंटे बाद उसके शव को उठने दिया. परिजनों की मांग पर छपरा से पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा जांच की गयी. इसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन किया कि शीघ्र पुलिस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए आरोपित को पकड़ लेगी.
इसके बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया. इधर पुलिस घटनास्थल से मृतक का मोबाइल जब्त कर उसका सीडीआर व टावर लोकेशन खंगालने में जुटी हुई है. वहीं जल नल योजना मामले से भी इस हत्याकांड को जोड़कर देख रही है.
मालूम हो कि कड़सर गांव निवासी माले कार्यकर्ता हरिकृष्ण शर्मा का शव गांव से डेढ़ किमी आगे चंवर में स्थित योगी बाबा के स्थान पर मिला. हरिकृष्ण की हत्या हत्यारों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर दी थी. सूचना के बाद स्थानीय थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार व आंदर इंस्पेक्टर अरुण मालाकार पुलिस बल के साथ पहुंच मामले की जांच की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे तो परिजन डॉग स्क्वायड की मांग पर अड़ गये.
गांव पहुंचते ही मुकेश को मिली पिता की हत्या की सूचना, रो-रोकर बुरा हाल
मृतक हरि कृष्ण शर्मा अपने एक लौटते पुत्र मुकेश शर्मा की शादी तय करने के लिए बेटे को गुजरात के जामनगर से बुलाया था. मुकेश जाम नगर से गांव के लिए चल दिया था. उसको क्या पता था कि घर पहुंचने से पहले ऐसी अप्रिय घटना हो जायेगी.
बुधवार की रात मुकेश घर पहुंचा. घर पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से पूरा वातावरण शोकाकुल हो गया. मुकेश बार-बार पिता को याद कर रोये जा रहा था. गुरुवार को मुकेश पिता के दाह-संस्कार में शामिल हुआ.
माले कार्यकर्ता की हत्या गांव में बनी चर्चा का विषय : माले कार्यकर्ता हरि कृष्ण शर्मा की हत्या की चर्चा जोर-शोर से गांव सहित पूरे क्षेत्र में हो रही है. जई मुंह त ई बात निकल कर सामने आ रहा है. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे है. कोई हत्या का कारण जल नल योजना को मानते हुए चर्चा कर रहे है.
मालूम हो कि कड़सर पंचायत में वार्ड नं तीन में जल नल योजना की पंपसेट हरिकृष्ण शर्मा की जमीन में लगाना था. बुधवार की सुबह में इनके दरवाजे पर पंपसेट लगाने का काम करने के लिए मशीन आयी थी. हरि कृष्ण शर्मा के घर पर नहीं होने के चलते जल नल योजना की काम करने वाले ऑपरेटर व मशीन लौट गया. परिजन इस हत्या की इससे भी जोड़ कर देख रहे है. फिलहाल पुलिस इस बिंदु पर भी जांच जारी रखते हुए हत्याकांड के खुलासे में जुटी हुई है.
कड़सर गांव में माले कार्यकर्ता की हत्या को 24 घंटे से अधिक हो गया, परंतु पुलिस अभी तक हत्या के कारण का पता लगाने में नाकामयाब है. वहीं जांच के लिए बुलाये गये डॉग स्क्वायड को भी कोई सफलता नहीं मिली. जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है.
मुआवजे की मांग को ले प्रदर्शन कर रहे परिजनों व ग्रामीणों ने रात एक बजे शव को उठने दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. गुरुवार की सुबह शव के गांव में पहुंचने के बाद कोहराम मच गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. हर कोई इस घटना के बाद स्तब्ध दिखा.
मालूम हो कि माले कार्यकर्ता करसर निवासी हरि कृष्ण शर्मा की हत्या से गांव में गुरुवार को भी मातम छाया रहा. उसका शव गांव से डेढ़ किमी दूर चंवर में मौजूद एक योगी बाबा के स्थान बंजारी सरेह पड़ा था.
शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या पीट-पीट कर की गयी है. घटना के बाद ग्रामीण व परिजन स्वान दस्ता की टीम बुलाने की मांग पर अड़े थे.
उनकी मांग देख थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार व आंदर प्रभार के इंस्पेक्टर अरुण ने वरीय पुलिस अधिकारी से संपर्क कर स्वान दस्ता की टीम को छपरा से रात11 बजे के करीब बुलवाकर जांच करवाया. जांच के बाद परिजन माने व शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया. पुलिस ने शीघ्र हत्याकांड का उद्भेदन करने का भी आश्वासन दिया था.
पुलिस ने मृतक का मोबाइल िकया जब्त
कड़सर गांव निवासी माले कार्यकर्ता हरि कृष्ण शर्मा की हत्या के बाद घटनास्थल के पास थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने मृतक का मोबाइल बरामद कर जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना का उद्भेदन बहुत जल्द कर दिया जाएगा. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें