रमकंडा : रमकंडा प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को प्रखंड के शिक्षकों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में होने वाले वीवीपैड मशीन का प्रयोग को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षक सुरेश सिंह ने इवीएम मशीन व वीवीपैड मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया.
उन्होंने प्रशिक्षण में वीवीपैट मशीन को कैसे कनेक्ट किया जायेगा. उसका डेमो करके दिखाया गया. बताया गया कि वोट देने के सात सेकेंड तक आपको वीवीपैट मशीन दर्शायेगा की आप किस क्रमांक पर व किस चुनाव चिह्न पर मतदाता द्वारा वोट दिया गया है. वहीं वोट दिया हुआ पर्ची किस प्रकार सुरक्षित हो जायेगा. जिसे निकाल कर भी दिखाया गया. मौके पर बीपीओ चिंतामणि तिर्की, शिक्षक लालजी राम, सीताराम, रामशंकर राम, अनिल चौरसिया,कमलेश सिंह, सुरेश महतो, सहित कई लोग उपस्थित थे.