11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : विद्युत भवन में आग लगाने की कोशिश तोड़-फोड़, मारपीट, तीन को पकड़ा गया

पटना : कोतवाली थाने के बेली रोड में स्थित विद्युत भवन में बुधवार को जेइ परीक्षा फेल छात्रों ने उपद्रव मचाया. इस दौरान उन लोगों ने पेट्रोल से भवन में आग लगाने की कोशिश की. इसके साथ ही पार्किंग में लगी गाड़ियों में तोड़-फोड़ की और गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कर्मचारियों व गार्ड से […]

पटना : कोतवाली थाने के बेली रोड में स्थित विद्युत भवन में बुधवार को जेइ परीक्षा फेल छात्रों ने उपद्रव मचाया. इस दौरान उन लोगों ने पेट्रोल से भवन में आग लगाने की कोशिश की.
इसके साथ ही पार्किंग में लगी गाड़ियों में तोड़-फोड़ की और गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कर्मचारियों व गार्ड से भी उलझ गये. उनसे मारपीट की, जिसमें दो सुरक्षाकर्मियों को चोटें आयीं. इसके बाद कर्मचारी एकजुट हो कर लाठी-डंडा लेकर प्रदर्शनकारियों से भिड़ गये.
इसी बीच घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. पुलिस को देख कर सभी फरार होने लगे. लेकिन तीन छात्रों अजीत कुमार शर्मा, अभिमन्यु कुमार व गिरिजेश कुमार को पकड़ लिया गया. अजीत मधुबनी का और अभिमन्यु व गिरिजेश शेखपुरा के रहने वाले हैं.
इसके साथ ही बोतल में रही करीब तीन लीटर पेट्रोल को भी जब्त कर लिया. इसके साथ ही अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए विद्युत भवन में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस की सक्रियता के कारण विद्युत भवन में एक बड़ी घटना होने से बाल-बाल बची. बुधवार को करीब 11 बजे 60-70 की संख्या में छात्र विद्युत भवन पहुंच गये और विगेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें