10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में एक ऐसा मोहल्ला, जहां सालों भर जलजमाव

बक्सर : शहर के वार्ड नं.16 स्थित शिवपुरी मोहल्ले के लोग जलजमाव से परेशान हैं. मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर सालों भर जलजमाव के कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. बरसात के मौसम में तो इस मुहल्ले की हालत और भी बद से बदतर हो जाती है. शिवपुरी मोहल्ले में हमेशा जलजमाव व […]

बक्सर : शहर के वार्ड नं.16 स्थित शिवपुरी मोहल्ले के लोग जलजमाव से परेशान हैं. मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर सालों भर जलजमाव के कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. बरसात के मौसम में तो इस मुहल्ले की हालत और भी बद से बदतर हो जाती है. शिवपुरी मोहल्ले में हमेशा जलजमाव व गंदगी का अंबार लगा रहता है.
घरों से निकलने वाला गंदा पानी मुहल्ले के सड़कों पर भर जाता है जिसे राहगीरों व मुहल्ले में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि लोगों का कहना है कि यह मोहल्ले पीएचईडी एवं नगर पर्षद दोनों क्षेत्रों में आने के कारण इस कॉलोनी का विकास नहीं हो पा रहा है. जबकि मोहल्ले के लोगों का नगर परिषद क्षेत्र के मतदाता ही नहीं बल्कि मतदान भी करते हैं. ऐसे में नगरपालिका के द्वारा इस मोहल्ले के प्रति ध्यान नहीं देना मुहल्लेवासियों के प्रति अन्याय की भावना झलक रही है.
जलजमाव से मोहल्ले में मच्छर पनप रहे हैं इसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ज्यादा दिनों तक जलजमाव होने के कारण अब बदबू फैलने लगा है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पानी की निकासी नहीं होने से घरों के आस पास गंदा पानी जमा हो रहा है. कीचड़ व दलदल नुमा जगहों पर मच्छर गंदे पानी में पनप रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नाले की सफाई और डीडीटी का छिड़काव तत्काल कराया जाय. जिसे लोगों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके.
बोले मोहल्ले के लोग
आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पानी लगने के कारण लोग गिर जाते हैं. सालों भर जलजमाव की स्थिति बनी रहने के कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.
कृष्णा प्रसाद, मुहल्लेवासी
बच्चे को जब घर से स्कूल भेजा जाता है तो रास्ते में कीचड़ होने के कारण गिर जाते हैं. कभी-कभी ऐसी स्थिति होती है कि बच्चों को बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है.पानी के जलजमाव से दुर्गंध फैलने लगा है.
रोहित कुमार, मुहल्लेवासी
पानी की निकासी नहीं होने की वजह से सड़क पर पानी लग गया है. हर बार पानी निकासी को लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा सांत्वना तो दी जाती है लेकिन पानी निकासी की ओर किसी का ध्यान नहीं है.
संतोष कुमार, मुहल्लेवासी
दिन में तो किसी तरह से लोग आते जाते हैं, लेकिन रात में इस सड़क से होकर जाने में हमेशा भय बना रहता है कि कहीं गिर न जाये. प्रशासन को इस मुहल्ले के जल निकासी के बारे में कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए.
सौरभ कुमार, मुहल्लेवासी
कहते हैं वार्ड पार्षद
शिवपुरी मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. मोहल्ले की सड़क पीएचईडी के अंतर्गत आता है, जिसको लेकर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. हालांकि जलजमाव से मुक्ति दिलाने को लेकर नगर पर्षद की बैठक में मुद्दा उठाया गया है. बहुत जल्द ही जलजमाव की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें