15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय में पत्रकारों पर हुआ जानलेवा हमला, चलाया रॉड, दो गिरफ्तार

विजुअल बनाने से नाराज विवि कर्मियों ने की गाली-गलौज, चलाया रॉड रांची : रांची विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार चंदन भट्टाचार्य, अंजनी कुमार व संदीप कुमार पर परीक्षा विभाग के कर्मचारियों ने हमला कर दिया. घटना बुधवार के दिन के 11:30 बजे की है़ कर्मचारियों पर दस हजार रुपये छीनने और गाली-गलौज करने का […]

विजुअल बनाने से नाराज विवि कर्मियों ने की गाली-गलौज, चलाया रॉड

रांची : रांची विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार चंदन भट्टाचार्य, अंजनी कुमार व संदीप कुमार पर परीक्षा विभाग के कर्मचारियों ने हमला कर दिया. घटना बुधवार के दिन के 11:30 बजे की है़ कर्मचारियों पर दस हजार रुपये छीनने और गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया गया है़ इस संबंध में पत्रकारों ने कोतवाली थाना में सूर्य भूषण शाहबादी, मो कैफी, कर्मवीर उरांव, पुष्कर कुमार, मनोज कुमार व पांच-छह अज्ञात कर्मचारियों पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
घटना के बाद पत्रकारों के विरोध करने और कोतवाली थाना में जमा होने के बाद कोतवाली डीएसपी व थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए सूर्य भूषण शाहबादी व पुष्कर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस हमले में चंदन के सिर में गंभीर चोट लगी है़ उसे रिम्स में भरती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़
विजुअल बनाने के दौरान हुआ हमला : पत्रकार चंदन भट्टाचार्य, अंजनी कुमार व संदीप कुमार ने प्राथमिकी में लिखा है कि वे लोग परीक्षा विभाग में अपना काम करने गये थे. इस दौरान चंदन वहां विजुअल बना रहा था़, तभी परीक्षा विभाग के क्लर्क सूर्य भूषण अाये और गाली-गलौज करने लगे. कुछ देर बाद विभाग के दूसरा क्लर्क मो कैफी आया और आते ही रॉड से हमला कर दिया़ इससे चंदन का सिर फट गया.
खून से लथपथ चंदन को जब बचाने के लिए अंजनी व संदीप अागे आये, तो मो कैफी ने उस पर भी हमला कर दिया. घायल होने के बाद तीनों पत्रकारों ने कोतवाली पुलिस को फोन किया. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चंदन को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली डीएसपी भी रांची विवि पहुंच गये. साथ ही रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह सहित कई सदस्य व पत्रकार पहले विवि, फिर कोतवाली थाना पहुंचे़
वीसी को बुलाया गया थाना
पत्रकाराें से वार्ता के लिए रांची विवि के कुलपति रमेश पांडेय को कोतवाली डीएसपी ने थाना बुलाया. पत्रकारों ने उनसे कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कर्मचारियों द्वारा की गयी कार्रवाई पर माफी मांगी और वहां से चले गये़ इस दौरान पत्रकार थाना में ही डटे रहे. कोतवाली डीएसपी ने बाद में मारपीट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पत्रकार थाना से हटे.
पत्रकारों पर हमले की निंदा
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रांची विवि में पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है. जल्द ही इस मामले में दोषी अन्य विवि कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें