खैरा : अपनी बेटी के विवाह की तैयारी में लगी एक महिला की नींद साइबर अपराधियों ने उड़ा दी. दरअसल साइबर अपराधियों ने थाना क्षेत्र की एक महिला को निशाना बनाते हुए उसके खाते से अस्सी हजार रूपये की निकासी कर ली. वह पैसा उस महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए पाई-पाई जोड़ कर जमा किया था. जिसके बाद अब अपनी सारी कमाई लूट जाने के बाद महिला कार्रवाई की गुहार लगा रही है.
इसे लेकर महिला ने थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत की है. इस बाबत थाना क्षेत्र के चौकीटांड गांव निवासी महिला रुबेसा खातून ने बताया कि बीते 25 फरवरी की रात मेरे फोन पर 11:00 बजे रुपए निकासी किए जाने का संदेश प्राप्त हुआ. अगली सुबह 26 फरवरी को जब मैं गोपालपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक पहुंचकर शाखा प्रबंधक से मामले की शिकायत की तब उनके द्वारा छानबीन की गई.
जिसमें यह पता चला कि दिल्ली के चांदनी चौक इलाके स्थित किसी एटीएम से 4 बार में कुल 80 हजार रुपया की निकासी की गई है. पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन के बाद मेरी बेटी की शादी होने वाली थी और इसीलिए मैंने अपने खाते में पैसा बचा कर रखा था. इसे लेकर थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर मामले में छानबीन की जा रही है.
विद्यालय का ताला तोड़कर की चोरी
जमुई. डुंडो गांव स्थित जगन्नाथ मिश्र उच्च विद्यालय में कुछ चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखा कई सामान चुरा लिया. इसे लेकर विद्यालय के प्राचार्य ने सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
उन्होंने बताया कि विद्यालय को पूर्व में सोनो थाना के द्वारा सील किया गया था. पर मंगलवार रात कुछ लोगों के द्वारा विद्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखा कई सारा सामान चुरा लिया गया. उसने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.