22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कंपनी ने दिखाया जोनल डेवलपमेंट का प्लान

रांची : राजधानी का जोनल डेवलपमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है. मंगलवार को निगम सभाकक्ष में इसे ऑर्किटेक्ट, बिल्डर्स और जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया. दिल्ली की डीडीएफ कंपनी ने स्टेक होल्डर को बताया कि मास्टर प्लान के अनुसार रांची को सात जोन में बांटकर जोनल डेवलपमेंट प्लान बनाया गया है . मास्टर प्लान […]

रांची : राजधानी का जोनल डेवलपमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है. मंगलवार को निगम सभाकक्ष में इसे ऑर्किटेक्ट, बिल्डर्स और जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया. दिल्ली की डीडीएफ कंपनी ने स्टेक होल्डर को बताया कि मास्टर प्लान के अनुसार रांची को सात जोन में बांटकर जोनल डेवलपमेंट प्लान बनाया गया है
.
मास्टर प्लान में बताये गये लैंड यूज के अनुसार ही सभी जोन में सेक्टर वाइज विकास की प्लानिंग की गयी है. प्रत्येक जोन में सड़क, बिजली के पोल, तार, सीवरेज-ड्रेनेज, स्कूल-कॉलेज सहित अन्य जरूरी चीजों का प्रावधान किया गया है. प्रेजेंटेशन के क्रम में कई ऑर्किटेक्ट ने प्लान पर ही सवाल खड़ा किया. आर्किटेक्टों ने कहा कि यह प्रैक्टिकल में संभव नहीं है कि मास्टर प्लान के लैंड यूज के अनुसार विकास योजनाएं धरातल पर उतरे. मौके पर उपस्थित डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि वर्तमान शहर में बहुत अधिक छेड़छाड़ संभव नहीं है. क्योंकि शहर को तोड़कर पुन: नहीं बसाया जा सकता है.
इसलिए जहां खाली जमीन है, वहां क्या किया जा सकता है और कैसेकिया जा सकता है, इसका प्लान बनाकर देने की जरूरत है. मेयर आशा लकड़ा ने कंपनी के प्रतिनिधियों को ढंग से सर्वे करके जोन वाइज प्लान का प्रेजेंटेशन देने के लिए कहा, ताकि स्टेक होल्डर के सदस्य इसे ढंग से समझ सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें