12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनगर, जम्मू, लेह, पठानकोट, अमृतसर सहित आठ हवाईअड्डों से सिविलियन उड़ानें शुरू की गयीं

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में भारतीय वायु सेना के एक विमान के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने के फौरन बाद और भारत एवं पाकिस्तान की सेना के बीच नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से हो रही गोलाबारी के मद्देनजर श्रीनगर, जम्मू, लेह, पठाकोट, अमृतसर, देहरादून, कुल्लू, सहित आठ के हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में भारतीय वायु सेना के एक विमान के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने के फौरन बाद और भारत एवं पाकिस्तान की सेना के बीच नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से हो रही गोलाबारी के मद्देनजर श्रीनगर, जम्मू, लेह, पठाकोट, अमृतसर, देहरादून, कुल्लू, सहित आठ के हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई थी, जिसे शुरू कर दिया गया है.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया, “आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक विमानों की आवाजाही को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.” हालांकि अधिकारी ने आपात स्थिति की प्रकृति के बारे में नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि बुधवार सुबह बडगाम जिले में भारतीय वायु सेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

भारत तनाव को और नहीं बढ़ाना चाहता, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा : सुषमा स्वराज

जम्मू और लेह हवाईअड्डों को भी व्यावसायिक विमानों के लिए बंद कर दिया गया है. नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है. यह गोलाबारी पाकिस्तानी सेना की ओर से बुधवार तड़के शुरू की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें