Advertisement
खगड़िया : लोकसभा चुनाव में लगाये जायेंगे 10 हजार कर्मी
खगड़िया : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गयी. डीएम अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक में एसपी मीनू कुमारी, एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, डीडीसी रामनिरंजन सिंह, सदर एसडीओ धमेन्द्र कुमार, गोगरी एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल, सदर एसडीपीओ आलोक रंजन, गोगरी एसडीपीओ पीके झा […]
खगड़िया : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गयी. डीएम अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक में एसपी मीनू कुमारी, एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, डीडीसी रामनिरंजन सिंह, सदर एसडीओ धमेन्द्र कुमार, गोगरी एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल, सदर एसडीपीओ आलोक रंजन, गोगरी एसडीपीओ पीके झा समेत सभी बीडीओ व थानाध्यक्षों ने भाग लिया. डीएम अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में 10 हजार कर्मियों को लगाया जायेगा.
इन कर्मियों को चुनाव कार्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में विधि व्यवस्था पर चर्चा व चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी वारंटियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
मतदान केंद्रों का होगा भौतिक सत्यापन : डीएम ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट तलब किया गया है. जिसमें केंद्रों पर शौचालय, पानी, बिजली, रास्ता आदि बुनियादी सुविधा शामिल है या नहीं, इसका जायजा लिया जायेगा. बैठक में मौजूद सभी बीडीओ को यह जिम्मेदारी दी गयी. सभी थानाध्यक्षों को वारंटियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर से की जा रही है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिये 22 कोषांगों का गठन किया गया है. चुनाव कार्य में करीब 10 हजार कर्मियों को लगाया जायेगा. इन कर्मियों को चुनाव कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन कर बुनियादी सुविधाओं की रिपोर्ट तलब की गयी है. रिपोर्ट के आधार पर मतदान केंद्रों को मूलभूत सुविधाओं से लैस किया जायेगा. वारंटियों की धरपकड़ के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा.
अनिरुद्ध कुमार, डीएम.
जिले में निकलेगी प्रभातफेरी
मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. डीडीसी राम निरंजन सिंह ने बताया कि प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक किया जायेगा. साथ ही अनुमंडल में प्रदर्शनी लगायी जायेगी.
जिसमें भीभीपैट सहित वोटिंग सहित चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी. साथ ही लोगों को मतदान के दिन वोट जरूर देने की अपील की जायेगी. इसके अलावा और भी कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को वोटिंग करने के लिये प्रेरित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement