19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1006 करोड़ की बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन व कार्यारंभ, औरंगाबाद, बक्सर, जमुई व मुंगेर में बनेंगे पावर स्टेशन

बाग स्थित महिला विद्यालय व गर्दनीबाग रोड नं-40 में नये पावर सब स्टेशन बनेंगे पटना : मुख्यमंत्री ने राज्य में बिजली की 1006 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का मंगलवार को कार्यारंभ व उद्घाटन किया. इसके तहत औरंगाबाद के उपहारा व रामाबांध, बक्सर के रामपुर डिहरी, जमुई के नयाडीह, लखीसराय के आदर्श लक्ष्मीपुर, मुंगेर के खैरा, […]

बाग स्थित महिला विद्यालय व गर्दनीबाग रोड नं-40 में नये पावर सब स्टेशन बनेंगे
पटना : मुख्यमंत्री ने राज्य में बिजली की 1006 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का मंगलवार को कार्यारंभ व उद्घाटन किया. इसके तहत औरंगाबाद के उपहारा व रामाबांध, बक्सर के रामपुर डिहरी, जमुई के नयाडीह, लखीसराय के आदर्श लक्ष्मीपुर, मुंगेर के खैरा, रोहतास के अखोरी में पावर स्टेशन बनाये जायेंगे. पटना में 115 करोड़ रुपये से तीन भवनों का निर्माण होगा. एक अलग से विद्युत भवन का भी निर्माण होगा. साथ ही खेमनीचक, बीएसपीएचसीएल आवासीय कॉलोनी, कटरा, खगौल, जक्कनपुर और मीठापुर में पावर सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ायी जायेगी.
नीतीश कुमार ने पटना में करीब 84 करोड़ रुपये से विद्युत भवन परिसर में नये विद्युत भवन-3 को बनाने, बीएसपीएचसीएल आवासीय कॉलोनी में 22 करोड़ से ऑडिटोरियम बनाने और आठ करोड़ से कम्युनिटी हॉल के निर्माण की शुरुआत की.
पावर स्टेशनों का हुआ उद्घाटन
अरवल के लोदीपुर, औरंगाबाद के महाराजगंज व बैरावां, गया के आंती, शेखपुरा के पांची, कैमूर के कुसहरिया व बैधनाथपुर, लखीसराय के लहुआरा, मुंगेर के बढ़ोनिया, रोहतास के दनियावां (नोनहर), नवादा के ठेरा, जमुई के रामदासपुर, किशनगंज, मोतिहारी, सुपौल, सीवान के करहनु व डुमरा, सीतामढ़ी के सोनवर्षा व मेजरगंज, सहरसा के सौर बाजार, पूर्वी चंपारण के बनकटवा व बरड़िया, पूर्णिया के मोगलिया पुरनदहा, मधुबनी के भीठ भगवानपुर, किशनगंज के चुरली, पश्चिमी चंपारण के बखवा व जगदीशपुर, वैशाली के रामपुर, समस्तीपुर के सिंधिया खुर्द, बेगूसराय के सिमरिया और गोपालगंज के सोहागपुर में पावर स्टेशनों का उद्घाटन किया गया.
बिजली सब स्टेशनों का कार्यारंभ
बेगूसराय के भरौल, सीवान के कैलगढ़ व रिसौरा, सीतामढ़ी के मधेसरा, वैशाली के अमृतपुर व पकौली, मधुबनी के बेला व बसैठा, सहरसा के सितानाबाद,
मधेपुरा के धुरगांव, कटिहार के आबादपुर, पूर्वी चंपारण के फेनहारा, सारण के पोझी कपूर, अररिया के सिकटिया व हांसा, गोपालगंज के जादोपुर व मांझा पश्चिम, पूर्णिया के बनमनखी, जागबनी, बेतिहया, समस्तीपुर और वहां पचभिंडा, सहरसा के अलानी, दरभंगा के हायाघाट, मुजफ्फरपुर के बिंदा, सारण के सत्जोरा में पावर सब स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें