11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : मैट्रिक की परीक्षा में 628 परीक्षार्थी हुए अनुपस्थित

पूर्णिया : मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन कड़ी निगरानी में दो पालियों में मातृभाषा की परीक्षा ली गई. जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा के निर्देश पर प्रशासन, पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी केंद्रों का दिनभर जायजा लेते रहे. नियंत्रण कक्ष के अनुसार, 46 केन्द्रों पर पहली पाली में 17226 परीक्षार्थियों के लिए […]

पूर्णिया : मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन कड़ी निगरानी में दो पालियों में मातृभाषा की परीक्षा ली गई. जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा के निर्देश पर प्रशासन, पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी केंद्रों का दिनभर जायजा लेते रहे. नियंत्रण कक्ष के अनुसार, 46 केन्द्रों पर पहली पाली में 17226 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई. पहली पाली में 16915 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 311 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए. दूसरी पाली में 15967 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई.
दूसरी पाली में 15650 परीक्षार्थी उपस्थित और 317 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे. दोनों पालियों में एक भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है. अब 27 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा और 28 फरवरी को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. हरेक दिन एक विषय की परीक्षा दो पाली में ली जा रही है. प्रश्न पत्र के अध्ययन के लिए 15 मिनट का कूल ऑफ टाइम दिया जा रहा है. पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 बजे से शुरू होती है. परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है और परीक्षा कक्षों की वीडियोग्राफी करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें