9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dassault Mirage 2000: जानें उस लड़ाकू विमान के बारे में, जिसने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद को किया तबाह

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक (Airstrike) की है. जानकारी के मुताबिक भारत वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों (Mirage 2000 fighter plane) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बालाकोट (Balakot) स्थित जैश ए मोहम्मद (Jaish e Mohammed) के […]

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक (Airstrike) की है.

जानकारी के मुताबिक भारत वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों (Mirage 2000 fighter plane) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बालाकोट (Balakot) स्थित जैश ए मोहम्मद (Jaish e Mohammed) के ठिकानों पर 1000 किलो की भारी बमबारी की है.

इस हमले में भारतीय वायुसेना ने मिराज 2000 विमानों का इस्तेमाल किया, जिसमें जैश का अल्फा – 3 कंट्रोल रूम सहित कई आतंकी कैंप के नष्ट होने की खबर है. इस हमले के लिए एयरफोर्स द्वारा मिराज-2000 विमानों का चयन करना भी एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था.

मिराज – 2000 (Dassault Mirage 2000) विमानों की खूबियों के बारे में आइए जानें

  • मिराज – 2000 (Dassault Mirage 2000) विमान फ्रांस की कंपनी डसाॅल्ट एविएशन (Dassault Aviation) द्वारा बनाया गया है. यह वही कंपनी है जिसने राफेल (Rafale) को बनाया है, जिसे लेकर भारतीय राजनीति गर्मायी हुई है.
  • फ्रांस की डसॉल्ट ने मिराज 2000 का निर्माण मिराज III (Dassault Mirage III) को रिप्लेस करने के लिए किया था. इसका निर्माण एक हल्के फाइटर जेट के रूप में हुआ है.
  • मिराज – 2000 चौथी जेनरेशन का मल्टीरोल, सिंगल इंजन लड़ाकू विमान है. इसकी पहली उड़ान साल 1970 में आयोजित की गयी थी.
  • यह फाइटर प्लेन अभी लगभग नौ देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है. इसमें समय-समय पर अपडेशन का काम भी किया जाता रहा है.
  • Mirage 2000 फाइटर जेट का मिराज 2000 एन (Dassault Mirage 2000N) और मिराज 2000 डी (Dassault Mirage 2000D) वेरिएंट भी जारी किया गया.
  • साल 2009 तक लगभग 600 से अधिक मिराज – 2000 दुनिया भर में सेवारत हैं.
  • अब तक 600 मिराज 2000 विमानों का निर्माण हो चुका है और लगभग 9 देशों में ये सेवा दे रहे हैं.
  • Mirage 2000 लड़ाकू विमान DEFA 554 ऑटोकैनन (DEFA 554 Autocannon) से लैस है, जिसमें 30 मिमी रिवॉल्वर टाइप के तोप हैं. तोपों में 1200 से लेकर 1800 राउंड प्रति मिनट फायर रेट है.
  • पाकिस्तान (Pakistan) को अमेरिका (USA) द्वारा उस समय के सबसे बेहतरीन विमान एफ-16 (US made F 16 fighter jets by Lockheed Martin) को दिये जाने के बाद भारत ने फ्रांस के मिराज 2000 की खरीद के संबंध में बातचीत शुरू कर दी थी.
  • अक्तूबर 1982 में भारत ने 36 सिंगल सीटर सिलिंडर मिराज 2000 एचएस और 4 ट्वीन सीटर मिराज 2000 टीएसएस (Mirage 2000H/TH) का ऑर्डर दिया था. इन दोनों नाम में H शब्द हिंदुस्तान को संबोधित करता है.
  • मिराज 2000 (Mirage 2000) मेंएडवांस्ड एवियोनिक्स, आरडीवाई रडार और नये सेंसर और कंट्रोल सिस्टम का उपयोग करके नये कई निशानों को एक साथ साधना, हवा से जमीन और हवा से हवा में भी मार करने में माहिर है. यह पारंपरिक और लेजर गाइडेड बम को भी गिराने में सक्षम है.
  • मिराज 2000 (Mirage 2000) सिंगल-सीटर या टू-सीटर मल्टीरोल फाइटर के रूप में उपलब्ध है. इस विमान के कॉकपिट में नियंत्रण के लिए थ्रोटल और स्टिक काइस्तेमाल किया जाता है. मिराज 2000 में थेल्स वीईएच 3020 हेड-अप डिस्प्ले और पांच कैथोड रे ट्यूब मल्टीफंक्शन एडवांस्ड पायलट सिस्टम इंटरफेस (APSI) डिस्प्ले लगे हुए हैं.
  • सिंगल-सीट संस्करण भी दो आंतरिक हेवी फायरिंग करने वाली 30 मिमी बंदूकों से लैस है. हवा से हवा में मार करने वाले हथियारों में MICA मल्टीगेट एयर-टू-एयर इंटरसेप्ट और कॉम्बैट मिसाइलें शामिल हैं. इसके अलावा भी यह कई प्रकार के हथियार ले जाने में सक्षम है.
  • इसके कॉकपिट में लगी स्क्रीन में उड़ान नियंत्रण, नेविगेशन, लक्ष्य को साधने और हथियार फायरिंग से संबंधित डेटा प्रस्तुत करने की शानदार क्षमता है. सेंसर और सिस्टम प्रबंधन डेटा दो रंगीन डिस्प्ले पर दिखता है.
  • Mirage 2000 में हथियारों को ले जाने के लिए नौ हार्डपॉइंट दिये गए हैं. इसमें पांच प्लेन के नीचे और दो दोनों तरफ के पंखों पर दिया गया है.

यह भी पढ़ें –

Surgical Strike2 : शहीद के गांव में मनी होली-दीवाली, पत्नी बोली- पूरा पाकिस्तान खत्म हो जाना चाहिए

एयर स्ट्राइक से बौखलाये पाक ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय जवानों ने दिया जवाब

#AirSurgicalStrikes : सुषमा स्वराज ने अमेरिका, चीन, सिंगापुर, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से की बात

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बोले पीएम मोदी, सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा

#Surgicalstrike2 : चीन का जागा पाकिस्तान प्रेम, कहा – दोनों देश संयम बरतें

#Surgicalstrike2: कुमार‍ विश्‍वास बोले- अमन का सफ़ेद रंग आपको समझ नहीं आता, उम्मीद है लाल रंग पसंद आया होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें