पटना : पीएचइडी की जूनियर इंजीनियर परीक्षा की ड्राफ्ट मेधा सूची में टॉपर सनी लियोन का नाम अभी तक सूची में दर्ज है. पूरे देश में इस मामले में किरकिरी होने के बाद भी विभाग अब तक नहीं जागा है और वही सूची अब तक सार्वजनिक है.
जबकि इस पद के लिए अंतिम तौर पर दावा आपत्ति की अंतिम तारीख भी 24 फरवरी यानी सोमवार को खत्म हो गयी. जब हमने देर शाम वेबसाइट का हाल लिया तो वहां अभी भी पुरानी सूची ही दर्ज थी. यानी दावा आपत्ति की अंतिम तारीख खत्म हो जाने के बाद भी इस पर सनी लियोन का नाम नहीं हटाया गया है.
इधर विभाग से मिली सूचना के मुताबिक जूनियर इंजीनियर की संशोधित मेधा सूची पीएचइडी आज जारी कर सकता है. जिसके बाद ही ड्राफ्ट मेधा सूची से सनी लियोन का नाम हटाया जायेगा और काउंसेलिंग के लिए तय पद के तीन गुना कैंडिडेट को बुलाया जायेगा. यानी कुल 642 अभ्यर्थियों को इसकी काउंसेलिंग में बुलाया जायेगा. इसके बाद अंतिम तौर पर 214 कैंडिडेट जूनियर इंजीनियर के पद के लिए नियुक्त होंगे.
एनआइसी को हटा देना चाहिए था सनी लियोन का नाम: सचिव :जब हमने विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव से इस बाबत पूछा तो उन्होंने कहा कि अब तक वेबसाइट से सनी लियोन का नाम हट जाना चाहिए. यदि ऐसा नहीं किया गया है तो इस बारे में हम एनआइसी से जवाब तलब करेंगे.
उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट मेधा सूची के आधार पर केवल एक सूचना ही गलत निकली है वह सनी लियोन का नाम ही है. जिस तीसरे नाम पर आपत्ति आ रही थी उसमें फांट मिस होने की संभावना है. पुलिसिया जांच के बारे में उन्होंने कहा कि उम्मीद है पुलिस इस मामले में दोषी को जरूर पकड़ लेगी.