13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आज बाढ़, खुसरूपुर और मोकामा में, जनता से होंगे रू-ब-रू, सामुदायिक भवन का करेंगे उद्घाटन

बाढ़ : थाना क्षेत्र के अगवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार की दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जदयू के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. जदयू के द्वारा विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रचार रथ से ग्रामीण परिवेश के लोगों को सभा में शामिल होने का न्योता दिया जा […]

बाढ़ : थाना क्षेत्र के अगवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार की दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जदयू के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. जदयू के द्वारा विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रचार रथ से ग्रामीण परिवेश के लोगों को सभा में शामिल होने का न्योता दिया जा रहा था.
दूसरी तरफ, प्रशासनिक महकमे के तमाम आला अधिकारी ने मंच की तैयारी का जायजा लेते नजर आए. बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लिपि सिंह सहित पटना के कई आला अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस महकमे ने कार्यक्रम स्थल पर घंटों समय गुजारे. इस दौरान हेलीपैड की तैयारी में मजदूर लगे रहे.
अगवानपुर पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार सिंह जदयू कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक भी करते नजर आये. जदयू नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. वहीं, नीतीश कुमार अगवानपुर गांव में बनाये गये मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे.
सीएम करेंगे सभा को संबोधित
मोकामा. मोकामा जीरो माइल के पास मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को कई अधिकारियों ने सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. वहीं व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई जरूरी निर्देश भी दिये.
सभा स्थल पर बड़ा मंच बनाया गया है. सभा में कई प्रमुख नेताओं के पहुंचने की भी संभावना है. सीएम की सभा को लेकर लोगों की उम्मीदें क्षेत्र के विकास पर टिकी है. लोगों का मानना है कि सीएम क्षेत्र के चहुमुखी विकास से जुड़ी सौगातें देंगे. स्थानीय स्तर पर लोग सीएम के स्वागत की तैयारी में दिन भर जुटे रहे. जदयू कार्यकर्ता व स्थानीय लोग ढोल–बाजे के साथ सभा स्थल पर पहुंचेंगे.
सामुदायिक भवन का करेंगे उद्घाटन
खुसरूपुर. 26 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुसरूपुर के बैकुंठनाथ मंदिर में बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन करेगे.मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने सोमवार को बैकुंठनाथ मंदिर परिसर व विधि व्यवस्था का जायजा लिया.
पटना जोनल आइजी सुनील कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रोशन,ग्रामीण एसपी संजय कुमार सिंह,फतुहा डीएसपी मनीष कुमार, बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित,कार्यपालक पदाधिकारी श्रीति कुमारी आदि ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें