11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर घर जल नल योजना पीएचइडी के जिम्मे

सीतामढ़ी : अब सात निश्चय के तहत हर घर जल नल का काम पीएचइडी करायेगा. एक मार्च के बाद उक्त विभाग काम कराना शुरू कर देगा. यह निर्णय राज्य सरकार के स्तर से लिया गया है. पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा एवं पीएचइडी के सचिव जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से […]

सीतामढ़ी : अब सात निश्चय के तहत हर घर जल नल का काम पीएचइडी करायेगा. एक मार्च के बाद उक्त विभाग काम कराना शुरू कर देगा. यह निर्णय राज्य सरकार के स्तर से लिया गया है. पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा एवं पीएचइडी के सचिव जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से उक्त निर्णय से डीएम के साथ ही डीपीआरओ व पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेज अवगत करा दिया है.

एक मार्च को बैठक
एक मार्च 19 को डीपीआरओ जिला स्तर पर बैठक करेंगे, जिसमें मुखिया, वार्ड सचिव, बीपीआरओ, जेइ व सहायक अभियंता शामिल होंगे. बैठक में उन वार्डों की सूची ली जायेगी, जहां हर घर जल नल का काम शुरू नही होगा. पत्र में कहा गया है कि जिस वार्ड में योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी हो, लेकिन 28 फरवरी तक काम शुरू नहीं हुआ हो, तो वहां 28 के बाद वार्ड समिति काम नही करायेगी.
राशि का उपयोग पक्की गली नाली योजना के शेष कार्यों में किया जायेगा. अगर काम पूर्ण हो गया हो, तो राशि पंचायत को लौटा दी जायेगी. इधर, वार्ड सदस्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने बताया कि पंचायती राज मंत्री से जानकारी मिली है कि जिन पंचायतों में पीएचइडी द्वारा काम कराया जा रहा है, सिर्फ उसी पंचायत में पीएचइडी द्वारा शेष वार्डों में काम कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें