हादसे के कारणों व उस पर अंकुश लागाने के उपायों पर तैयार होगी रिपोर्ट: परिवहन सचिव
पटना : राज्य में सड़क दुर्घटना को कम करने व कारणों की पड़ताल होगी. अब हर बड़ी सड़क दुर्घटनाओं की जांच होगी. सड़क सुरक्षा परिषद की एक्सिडेंट इंवेस्टिगेशन टीम घटना स्थल पर जाकर विभिन्न पहलुओं व बारिकी से जांच पड़ताल करेगी. टीम में इंजीनियर, डेटा विश्लेषक, पॉलिसी एंड इंप्लीमेंटेशन व आइइसी मैनेजर को शामिल किया गया है. राज्य स्तर पर इसकी मॉनीटरिंग राज्य परिवहन आयुक्त करेंगे.
टीम में शामिल सदस्य : सड़क दुर्घटना के कारणों की मॉनीटरिंग राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी करेंगी. रोड सेफ्टी की टीम के साथ संबंधित जिले के डीटीओ, एमवीआई व रोड के इंजीनियर भी शामिल होंगे. मुख्यालय स्तर पर जांच टीम में रोड सेफ्टी सिविल इंजीनियर अशफहान आलम, रोड सेफ्टी व्हीकल इंजीनियर राजीव कुमार, मैनेजर आइइएनसी मुकेश, डेटा एनालिस्ट वेदप्रकाश उपाध्याय, मैनेजर पॉलिसी एंड इंप्लीमेंटेशन मणि ठाकुर शामिल हैं. हर दिन हो रहीं 15 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में प्रत्येक दिन लगभग 15 मौतें हो रही हैं.वहीं लगभग 30 से अधिक लोग सड़क हादसे में घायल हो रहे हैं.परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि हर दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. दुर्घटनाओं में कमी लाने व उसकी जांच के लिए एक विशेष टीम तैयार की गयी है. घटना स्थल पर रोड सेफ्टी ऑडिट एंबुलेंस जायेगा.
घटना के तकनीकी पहलुओं को देखेगी. काबू पाने के उपायों पर जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट तैयार की जायेगी. सड़क सुरक्षा से संबंधित कमियां पाये जाने पर उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर दूर किया जायेगा.