पारू : धन बल का अहंकार करने वालों को जनबल के ताकत से कुचल दिया जायेगा. बिहार में लूट हत्या, घूसखोरी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने पारू मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित बूथ संघर्ष कमेटी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिस दिन राजद की बूथ संघर्ष कमेटी का गठन प्रदेश स्तर पर हो जायेगा, उस दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गद्दी से चुटकी बजाकर हटा दिया जायेगा.
सम्मेलन में पूर्व मंत्री सह साहेबगंज विधायक रामविचार राय ने कहा कि वैशाली लोकसभा क्षेत्र से रघुवंश प्रसाद सिंह को जितने से कोई विपक्षी पार्टी नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि गरीबों की आवाज को बुलंद करने वाले लालू यादव को केंद्र सरकार ने राजनीति साजिश के तहद जेल में बन्द कर दिया गया है जिसका जवाब बिहार की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में देगी.
सम्मेलन को बरुराज विधायक नन्द कुमार राय, जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव, पूर्व प्रत्याशी शंकर प्रसाद यादव, पृथ्वीनाथ राय, राजेंद्र प्रसाद यादव, उमाशंकर यादव, सीपीएम नेता उमेश प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, सत्यनारायण यादव, अशोक यादव, वशिष्ठ भगत समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्यदेव पंडित ने की.