कोलकाता : श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार में फाल्गुन माह के शुभारंभ पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनोकामना पूर्ति हेतु श्याम प्रभु की पैदल यात्रा कर निशान चढाने का क्रम लगातार जारी है और इसी क्रम में रविवार को भी श्री श्याम कला मंडल काशीपुर एवं अन्य भक्तों ने भी सामूहिक रूप से श्याम प्रभु की पैदल निशान यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
Advertisement
कोलकाता : श्री श्याम मंदिर आलमबाजार में फाल्गुन की बहार, भक्तों ने चढ़ाये निशान
कोलकाता : श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार में फाल्गुन माह के शुभारंभ पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनोकामना पूर्ति हेतु श्याम प्रभु की पैदल यात्रा कर निशान चढाने का क्रम लगातार जारी है और इसी क्रम में रविवार को भी श्री श्याम कला मंडल काशीपुर एवं अन्य भक्तों ने भी सामूहिक रूप से […]
रस्ते भर में संगीतमयी सुमधुर भजनों की अमृतवर्षा,श्रद्धालुओं के हाथों में रंग बिरंगे निशान और नाचते थिरकते बाबा के प्रेमियों द्वारा श्याम जयकार उद्धघोष से पूरा यात्रा मार्ग एवं मंदिर स्थल श्याम रंग में सराबोर हो गया.
मंदिर में जोर-शोर से चल रहे निर्माण कार्य के बावजूद भी फाल्गुन में आनेवाले निशान यात्रियों के लिए उचित प्रबंध व्यवस्था की गयी है. अध्यक्ष राजपाल गुप्ता ने बताया की फाल्गुन मास की द्वादशी तक ये क्रम निरंतर जारी रहेगा, जिसमें श्रद्धालु आपसी समूह व संस्था के अंतर्गत शामिल होकर अपनी सुविधानुसार अपने स्थान से पैदल यात्रा कर हांथों में निशान थामे बाबा के मंदिर आते हैं. उद्दोगपति अरुण कुमार भुवालका सहित अन्य विशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे.
एक ओर जहां मंदिर निर्माण अग्रसर है, वहीं दूसरी ओर फाल्गुन में भक्तों का आवागमन भी आरंभ हो चुका है और तीन दिवसीय फाल्गुन मेले की तैयारियां भी आरंभ हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement