पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकरजारीसियासी अटकलों केबीचकांग्रेसकेराष्ट्रीयअध्यक्षराहुलगांधी एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवपर तीखाहमलाबोला है.सुशील मोदीनेट्वीटकरकहा हैकि आतंकवाद की चुनौतियों से मुंह मोड़कर जिन लोगों ने कालाधन, बेनामी संपत्ति और राजनीतिक वजूद बचाने के लिए कथित महागठबंधन बनाया है, वे बिहार में अपने आधा दर्जन से अधिक दोस्तों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फार्मूला भी तय नहीं कर पाये हैं.
सुशील मोदी ने आगे कहा है, मुश्किल यह है कि भ्रष्टाचार पर कैबिनेट के प्रस्ताव की कापी फाड़ने वाले राहुल गांधी जब तक जेल में जाकर चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के गोड़ पर नहीं गिरेंगे, तब तक सीट साझेदारी पर कोई फैसला ही नहीं होगा. देश को कमजोर सरकार देने की नीयत रखने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में किसानों को कर्ज माफी का झांसा देकर चुनाव जीता, लेकिन सत्ता हासिल करने के मात्र ढाई महीनों के भीतर राज्य के 7 किसानों को आत्महत्या करनी पड़ी. दूसरी तरफ देश में किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प के साथ काम करने वाली एनडीए सरकार ने कृषि बजट को दोगुना बढ़ाकर 2 लाख 11हजार 964 करोड़ करने और उपज के समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना वृद्धि करने जैसे फैसलों के बाद गोरखपुर से किसान सम्मान निधि योजना लागू की. बिहार सहित देश के 12 करोड़ किसानों के खातो में 2000 रुपये की पहली किस्त डालीगयी. किसान सम्मान योजना लागू करने के लिए प्रधानमंत्री का कोटिश: आभार.