कटिहार : रेल मंत्रालय के निर्देश पर कटिहार रिटायरिंग रूम में ठहरने वाले यात्रियों को अब पांच सौ रुपये की जगह मात्र तीन सौ रुपये 12 घंटे के लिए चुकाने होंगे. रेल प्रशासन के इस सुविधा से रिटायरिंग रूम बुक करने वाले यात्रियों पर पड़ रहा अतिरिक्त भार कम होगा. रिटायरिंग रूम में रहने वाले यात्रियों को अब पहले की अपेक्षा आधे रकम चुकाना पड़ेगा.
रिटायरिंग रूम की सुविधा पहले 24 घंटे के लिए रूम बुकिंग करने का प्रावधान था. जिसके कारण यात्रियों को मात्र दो-तीन घंटे ठहरने के बाद रिटायरिंग रूम को छोड़कर अपनी यात्रा करना पड़ता था. जिसके कारण यात्रियों को काफी महंगा साबित हो रहा था. जिसके कारण यात्रियों ने रिटायरिंग रूम के बदले किसी लॉज, होटल, प्लेटफाॅर्म स्थित विश्रामालय में 2-4 घंटा बिता कर यात्रा प्रारंभ करने लगे.
जिसके कारण रेल प्रशासन को राजस्व का नुकसान होने लगा. रेलवे को राजस्व के नुकसान को देखते हुए निर्णय लिया की रिटायरिंग रूम में यात्री अल्प अवधि के लिए ठहरते हैं. जिसके लिए 24 घंटा बुकिंग करना उचित प्रतीत नहीं होता है. इसलिए अब 12 घंटे के लिए बुकिंग किया जायेगा. बुकिंग रेट भी आधा कर दिया गया है. पहले 24 घंटा के लिए 500 रुपये बुकिंग के लिये लिया जाता था.
अब 300 रुपये में 12 घंटे के लिए रिटायरिंग रूम बुकिंग ऑनलाइन करने की सुविधा दी गयी है. इससे यात्रियों को कई प्रकार का लाभ होगा. सहायक वाणिज्य प्रबंधक विश्वजीत दास ने बताया कि अब रिटायरिंग रूम 12 घंटे के लिए यात्री ऑनलाइन सुविधा से बुकिंग कर सकते हैं. 300 रुपये में बुकिंग की सुविधा प्रदान की गयी है.