नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है. यह बात शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कही. उन्होंने कहा कि उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति ‘‘कोई दुश्मनी” की भावना नहीं है, इसलिए उन्होंने पिछले साल जुलाई में संसद में उन्हें गले लगाया था.
गांधी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को गले लगाया, बावजूद इसके कि मोदी ने सदन में उनके परिवार की आलोचना की. यहां विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने इस घटना का जिक्र किया.
लोकसभा का यह वाकया तब खबरों में छाया रहा था.
गांधी ने कहा, ‘‘आप (मोदी) मेरे प्रति गुस्सा और घृणा रख सकते हैं, लेकिन यह सब मेरे दिल में नहीं है. मेरे दिल में तो आपके लिए प्यार है.”