देवघर : ठाढ़ी दुलमपुर निवासी मुकेश सिंह ने 1,05,000 रुपये की अवैध निकासी मामले में एसबीआइ बंपास टाउन शाखा प्रबंधक पर साइबर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. जिक्र है कि 29 जनवरी को मोबाइल पर 5000 रुपये की निकासी होने का मैसेज आया, किंतु उसने कोई निकासी नहीं की थी.
इस संबंध में बैंक मैनेजर को कॉल कर इसकी जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि 105000 रुपये की निकासी हुई है. जबकि किसी तरह का पैसा भेजने के लिए वह मोबाइल एप्स का इस्तेमाल नहीं करता है. किसी प्रकार का लिंक व नंबर भी उसके पास नहीं आया है. उसका एटीएम कार्ड पास में पंजाब में है. बावजूद उसके एटीएम से रांची में रुपये की निकासी हो गयी. ऐसे में उसने एसबीआइ बंपास टाउन के मैनेजर के खिलाफ साइबर थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है.