19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ में सीसीएल के दो लिपिक घूस लेते पकड़ाये

उरीमारी : सीबीआइ रांची की टीम ने शुक्रवार को सौंदा डी परियोजना (रामगढ़) कार्यालय के लिपिक दिलीप साव को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा. बताया गया कि लिपिक दिलीप उरीमारी में कार्यरत मजदूर विदेशिया घांसी से घूस में पांच हजार रुपये ले रहा था. जैसे ही उसने घूस की रकम ली, वहां सादे लिबास में […]

उरीमारी : सीबीआइ रांची की टीम ने शुक्रवार को सौंदा डी परियोजना (रामगढ़) कार्यालय के लिपिक दिलीप साव को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा. बताया गया कि लिपिक दिलीप उरीमारी में कार्यरत मजदूर विदेशिया घांसी से घूस में पांच हजार रुपये ले रहा था. जैसे ही उसने घूस की रकम ली, वहां सादे लिबास में पहले से मौजूद सीबीआइ अधिकारियों ने उसे धर-दबोचा.

सीबीआइ ने इस रिश्वत कांड में दिलीप के सहयोगी की भूमिका निभा रहे एक सेवानिवृत्त लिपिक सुरेश सिंह को भी पकड़ा है. सुरेश सिंह इसी महीने की एक तारीख को सेवानिवृत्त हुआ है. यह मामला उनके सेवाकाल के समय से ही चल रहा था. रिश्वत का तानाबाना सुरेश के समय ही बुना गया था. दरअसल, विदेशिया घांसी पहले सौंदा डी कोलियरी में कार्यरत था. यहां से उसका ट्रांसफर उरीमारी परियोजना

हो गया. सौंदा डी में करीब उसका पांच साल का कार्यकाल रहा था. इस अवधि का एरियर भुगतान के लिए वह काफी समय से सौंदा डी परियोजना कार्यालय का चक्कर लगा रहा था. इसी काम के लिए लिपिकों ने उससे रिश्वत मांगी थी.
इसकी शिकायत विदेशिया ने सीबीआइ से की थी. जिस पर शुक्रवार को कार्रवाई हुई. दोनों लिपिकों को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआइ अधिकारी सयाल गेस्ट हाउस ले गये.
लिपिक के घर को भी खंगाला : लिपिक को दबोचने के लिए सीबीआइ की दर्जन भर अधिकारियों की टीम यहां पहुंची थी. एक तरफ दोनों लिपिकों से सयाल गेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही थी, तो दूसरी तरफ लिपिक दिलीप साव के सौंदा डी स्थित बी टाइप क्वार्टर में भी जांच की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें