पूरे कोलकाता में बच्चा चोरी के संदेह में लोगों की पिटाई के छह मामले हुए दर्ज
कोलकाता : बच्चा चोरी के संदेह में लोगों की सामूहिक पिटाई करने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूरे कोलकाता में इस तरह के छह मामले अब तक दर्ज किये गये हैं. छह मामलों में से तीन मामलों में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस का कहना है कि बिना किसी सबूत व पूरी जानकारी के लोगों पर बच्चा चोरी का आरोप लगा कर उनकी पिटाई कर उनकी जान लेने की कोशिश करने के आरोप में आठ लोगों को पकड़ा गया है. इन सभी से पूछताछ कर बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.