चान्हो : शहीद वीर बुधू भगत के गांव सिलागाईं होते हुए बेड़ो से लापुंग तक जानेवाली सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होनेवाली है. बताया जा रहा है कि झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से इस सड़क (कुल लंबाई 54.150 किमी) के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है.
ग्रामीणों की मांग पर इस सड़क का निर्माण कराने की घोषणा एक साल पहले स्वयं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिलागाईं में शहीद वीर बुधू भगत की जयंती समारोह में की थी. मुख्यमंत्री की घोषणा के एक साल बाद भी इस सड़क पर काम शुरू नहीं होने से राजनीतिक दल के लोगों ने इसे मुद्दा बना लिया था.
इस सड़क के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दिये जाने पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार, सांसद प्रतिनिधि दीनानाथ मिश्र, सफीक अंसारी, सोनी तबस्सुम, सालिकराम पांडे, कैलाश गुप्ता सहित वीर बुधु भगत स्मारक समिति के अध्यक्ष शिवपूजन भगत, प्रमुख भोला उरांव, उप प्रमुख चंदन गुप्ता सहित अन्य ने मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत व विधायक गंगोत्री कुजूर को बधाई दी है.