21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी : चार लोगों को हिरासत में लेने का विरोध, सड़क जाम

खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के तुंबाकेल, कदलडीह, गोवा, चिचिगड़ा, पसराबेड़ा, गिड़ूम आदि गांवों के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे गोड़ाटोली के समीप खूंटी-मुरहू मार्ग (एनएच-75 इ) जाम कर दिया़ ग्रामीण 21 फरवरी को पुलिस द्वारा उक्त गांवों में चलाये गये अभियान के दौरान ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार, जबरन घरों से […]

खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के तुंबाकेल, कदलडीह, गोवा, चिचिगड़ा, पसराबेड़ा, गिड़ूम आदि गांवों के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे गोड़ाटोली के समीप खूंटी-मुरहू मार्ग (एनएच-75 इ) जाम कर दिया़ ग्रामीण 21 फरवरी को पुलिस द्वारा उक्त गांवों में चलाये गये अभियान के दौरान ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार, जबरन घरों से पैसे निकालने, चार लोगों को हिरासत में लेने सहित अन्य आरोपों को लेकर आक्रोशित थे़

जाम की जानकारी मिलने पर मुरहू पुलिस पहुंची़ पुलिस को देखते ही ग्रामीण उग्र हो गये व नारेबाजी करने लगे. थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण तैयार नहीं हुए़ ग्रामीण के उग्र होने के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा़ इस दौरान एक जवान को चोट भी लगी़ भीड़ में से एक गोली चलने की भी आवाज सुनायी दी़.
हालांकि पुलिस ने इससे इंकार किया है. कुछ देर बाद एसपी आलोक, एसडीओ प्रणव कुमार पाल, बीडीओ प्रदीप भगत सहित अन्य अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे़ ग्रामीणों ने एसपी के समक्ष अपनी बात रखी़ कहा कि अभियान के दौरान पुलिस जबरन लोगों के घरों में घुस गयी. दरवाजे तोड़ दिये गये. चावल फेंक दिया गया. बक्सा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया़ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अलग-अलग गांवों से चार लोगों को हिरासत में लिया है.
कई लोगों के घरों से पुलिस ने रुपये भी ले लिये हैं. इस पर एसपी ने ग्रामीणों से लिखित आवेदन मांगा़. कहा कि जो लोग पकड़े गये हैं, उनमें जो निर्दोष होंगे, उन पर कार्रवाई नहीं होगी. लेकिन जो दोषी होंगे, उन्हें जेल भेजा जायेगा़ ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर लगाये गये आरोपों की जांच के लिए एसपी ने एसडीपीओ कुलदीप कुमार को निर्देश दिया़.
कहा कि जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे, उन्हें निलंबित किया जायेगा. एसपी ने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत होने पर ग्रामीण सड़क जाम न करें, उनसे सीधे संपर्क करें. उन्होंने कहा कि पोस्ता की खेती करनेवाले दोषी हैं. उन्होंने महिलाओं से पोस्ता की खेती रोकने की अपील की़ इसके बाद लगभग नौ बजे जाम हटाया गया़
बाद में पत्रकारों से बातचीत में एसपी ने कहा कि पुलिस पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान चलाने गांवों में गयी थी. वहां अफीम भी बरामद हुआ है़ इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. अफीम तस्कर पुलिस को गांवों में आने नहीं देना चाहते हैं. लेकिन जहां भी पोस्ता की खेती अथवा भंडारण होगा, पुलिस वहां जरूर जायेगी व कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें