वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अगले सप्ताह वियतनाम के हनोई में बैठक करेंगे. ट्रम्प और किम 27 और 28 फरवरी को दूसरी शिखर वार्ता के लिए मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें : VIDEO : मातृभाषा के लिए बांग्ला भाषियों ने पाकिस्तान से यूनेस्को तक किया संघर्ष
दोनों के बीच पहली बैठक 12 जून को सिंगापुर में हुई थी. यह बैठक उत्तर कोरिया के साथ अमेरिका के संबंधों में सुधार करने की ट्रम्प की कोशिश का हिस्सा थी. इसका मकसद उत्तर कोरिया का परमाणु निरस्त्रीकरण करना भी है.
एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘दोनों नेता एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे, साथ भोजन करेंगे और अंतत: उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए उनके प्रतिनिधिमंडल विस्तृत बैठक करेंगे.’
अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा, ‘दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी है और राष्ट्रपति ट्रम्प इस शिखर वार्ता के माध्यम से इस महत्वपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.’ अधिकारी ने कहा कि यह अंतिम लक्ष्य की ओर महत्वपूर्ण कदम है.
उन्होंने कहा, ‘कुछ पहलुओं पर किम के साथ जून में बात करने के बाद ट्रम्प उत्तर कोरिया से उसके भविष्य के बारे में विस्तार से बात करेंगे. वह उत्तर कोरिया से बात करेंगे कि यदि वह परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रतिबद्धता को पूरी तरह निभाता है, तो उसका भविष्य कितना उज्ज्वल हो सकता है.’
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : फिर सतायेगी सर्दी, आंधियां चलेंगी, बारिश के साथ होगा वज्रपात
इस बैठक में ट्रम्प के साथ अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और अन्य कई वरिष्ठ सहयोगी शामिल होंगे.