17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एचइसी ने न्यूक्लियर रिएक्टर के लिए बनाया उपकरण, कोड नाम रखा डीसेंट

रांची : एचइसी ने न्यूक्लियर रिएक्टर के लिए सफलतापूर्वक उपकरण का निर्माण किया है. इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि इस उपकरण का कोड नाम डीसेंट दिया गया है. यह उपकरण न्यूक्लियर रिएक्टर के निचले भाग में लगता है. यह एक अति संवेदनशील उपकरण है, जिसे बनाने में एचइसी के अभियंताओं को […]

रांची : एचइसी ने न्यूक्लियर रिएक्टर के लिए सफलतापूर्वक उपकरण का निर्माण किया है. इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि इस उपकरण का कोड नाम डीसेंट दिया गया है. यह उपकरण न्यूक्लियर रिएक्टर के निचले भाग में लगता है. यह एक अति संवेदनशील उपकरण है, जिसे बनाने में एचइसी के अभियंताओं को करीब डेढ़ वर्ष का समय लगा. इसका डिजाइन भी एचइसी के अभियंताओं ने बनाया था.
अधिकारी ने बताया कि यह उपकरण एचइसी ने ट्रायल के तौर पर बनाया है. इसे बनाने में स्पेशल स्टील का प्रयोग किया गया है, जो अधिक तापमान पर भी अपने वास्तविक आकार पर कायम रहता है. अधिकारी ने बताया कि इस उपकरण के निर्माण में मिली सफलता से एचइसी के अभियंताओं का मनोबल बढ़ा है.
आनेवाले समय में एचइसी को न्यूक्लियर के क्षेत्र और अधिक उपकरण बनाने का कार्यादेश मिलेगा. मालूम हो कि एचइसी ने पूर्व में भी न्यूक्लियर रिएक्टर के लिए उपकरण बनाया है. एचइसी ने पिछले वर्ष रूसी कंपनी के साथ एमओयू किया है. एचइसी आने वाले वर्षों में रिएक्टर प्रेशर वेसल निर्माण, रेडिएशन शील्ड की असेंबली, परमाणु टरबाइन के उपकरण का निर्माण, परमाणु सेल का निर्माण भी करेगा. इसमें रूस की कंपनी एचइसी को तकनीकी सहयोग करेगी.
अवैध निर्माण हटाने गये सुरक्षा कर्मी से मारपीट
रांची. एचइसी आवासीय परिसर में बने अवैध निर्माण को हटाने गये सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की लिखित शिकायत धुर्वा थाना में की गयी है. आरोप है कि क्वार्टर संख्या डीटी 221 सेक्टर नाइन के आवंटी काशी नाथ यादव द्वारा जबरन अपने घर के खाली जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था.
इस बाबत प्रबंधन ने पूर्व में नोटिस भी दिया था. गुरुवार को जब सुरक्षा कर्मी ने अवैध निर्माण को हटाने का प्रयास किया, तो काशी नाथ के पुत्र धर्मवीर यादव ने कुछ अन्य लड़कों के साथ मिलकर सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की. इसके बाद एचइसी के सुरक्षाकर्मियों ने धुर्वा थाना में लिखित शिकायत की.
कृष्ण मुरारी के आश्रित को जल्द मिलेगी नौकरी
रांची : एचइसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सीएमडी एमक सक्सेना से मिला. समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सीएमडी से उन्होंने स्व. कृष्ण मुरारी के मृत्यु के बाद आश्रित को नौकरी देने की मांग की. सीएमडी ने कहा कि 10 दिनों के अंदर आश्रित को नौकरी दे दी जायेगी. वहीं, समिति द्वारा दिये गये छह सूत्री मांगपत्र पर सीएमडी ने कहा कि इस पर गंभीरता से विचार करेंगे.
बातचीत के दौरान समिति की ओर से एचइसी वेलनेस सेंटर में यथाशीघ्र एक्स-रे मशीन, अल्ट्राा साउंड एवं कैंटीन की व्यवस्था करने की मांग की गयी. श्री सिंह ने बताया 23 फरवरी को समिति की सभा मुख्यालय की जगह नेहरू पार्क में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें