मधुपुर : स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में गुरुवार को मातृभाषा गौरव दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलजी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूदेव प्रसाद सिंह, आरएन टैगोर के निदेश जय प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर लिया. इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत व परिचय किया गया. अतिथियों ने मातृभाषा की महत्ता के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी.
कहा कि मातृभाषा का प्रयोग अधिक से अधिक करने की जरूरत है. मातृभाषा के लगाव व उसका प्रयोग करने के प्रति छात्रों को जानकारी दिया गया. मौके पर प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी, आचार्य शिव नाथ झा, इंदुबाला समेत श्रेयांशु कुमार, आकाश कुमार, दीपक कुमार, निर्जला, विनित कुमार, आदित्य, त्रिशुल कुमार, मनस्वी, निहारिका, माही, मार्केंडेय ठाकुर, किरण राय समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.