खिजरसराय : प्रखंड में गुरुवार को प्रगति जीविका संकुल संघ द्वारा बाल अधिकार पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें संस्था के समन्वयक गौतम कुमार ने कार्यशाला में शामिल जीविका कर्मियों को बताया कि बच्चों को काम के लिए बाहर नहीं भेजें. बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें व पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देते हुए उनके भविष्य की नींव रखें.
उन्होंने बताया कि बच्चों के चार अधिकार हैं. इसमें जीने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार, विकास का अधिकार शामिल हैं. बाहर जाने वाले बच्चों को अन्य शहरों में शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है.