आरोपी ने अपराध कबूला, शनिवार से ही लापता थी मंजू
जानकारी के अनुसार, संजू ने अपनी महिला मित्र मंजू हालदार (21) की हत्या केवल मोबाइल हड़पने के चक्कर में कर दी. वह कुल्पी के बेड़नदड़ी गांव की रहनेवाली थी. वह कोलकाता में एक निजी कंपनी में काम करती थी. शनिवार को जब वह कोलकाता से घर नहीं लौटी, तब उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी. इसके बाद डायमंड हार्बर के गौरीपुर स्थित 117 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) से मंजू का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
जांच के बाद संदेह के आधार पर बारुईपुर निवासी संजू भंडारी को पुलिस ने हिरासत में लिया. पूछताछ में संजू ने बताया कि मंजू से आने-जाने के क्रम में मुलाकात हुई थी. दोनों जल्द ही गहरे दोस्त भी बन गये. शनिवार की रात भी दोनों साथ में ही घर लौट रहे थे. रास्ते में दोनों ने एक साथ शराब भी पी थी. उसे (संजू) मंजू का कीमती मोबाइल फोन काफी पसंद था, पर उसके पास वैसा फोन खरीदने के रुपये नहीं थे. मंजू का मोबाइल फोन हड़पने के लिए उसने उसकी हत्या कर दी.