13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी : 11वीं में पढ़ता था छात्र, तो आज से 10वीं की परीक्षा देनेवाली थी छात्रा, रेमता डैम में डूबने से मौत

रेमता डैम में डूबने से बरियातू के अंशुल व रिया की मौत, दोस्तों संग गये थे घूमने रांची/खूंटी : रांची से खूंटी के रेमता डैम घूमने गये एक छात्र और छात्रा की मौत डैम में डूबने से हो गयी़ छात्र की पहचान बरियातू के देशवाली टोली निवासी सेलन टोपनो के पुत्र अंशुल राज टोपनो के […]

रेमता डैम में डूबने से बरियातू के अंशुल व रिया की मौत, दोस्तों संग गये थे घूमने
रांची/खूंटी : रांची से खूंटी के रेमता डैम घूमने गये एक छात्र और छात्रा की मौत डैम में डूबने से हो गयी़ छात्र की पहचान बरियातू के देशवाली टोली निवासी सेलन टोपनो के पुत्र अंशुल राज टोपनो के रूप में की गयी है़ वह संत जेवियर में 11वीं का छात्र था़
सेलन टोपनो डोरंडा स्थित एसबीआइ के कर्मचारी है़ं दूसरी ओर छात्रा की पहचान बरियातू के ही भरमटोली-दो निवासी राजेश एक्का की पुत्री रिया प्रतिभा एक्का के रूप में की गयी है़ वह बरियातू स्थित मेटास एसडीए स्कूल में पढ़ती थी. गुरुवार से वह मैट्रिक की परीक्षा देनेवाली थी़
कैसे हुई घटना : मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अंशुल और रिया चार अन्य दोस्तों के साथ तीन बाइक से दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे घूमने के लिए रेमता डैम गये थे़ तस्वीरें लेने के बाद सभी बैठ कर बात कर रहे थे़
इसी दौरान अंशुुल राज टोपनो गर्मी लगने की बात कह कर नहाने के लिए डैम में उतर गया़ नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने पर उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगा़ उसे डूबता देख रिया प्रतिभा एक्का बचाने का प्रयास करने लगी़ इस दौरान वह भी डूब गयी़ उनके दोस्तों ने बताया कि दोनों को बचाने के प्रयास में वे भी डूब रहे थे, लेकिन एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर किसी तरह खुद को बचाया़ लेकिन दोनों दोस्तों को बचाने में असफल रहे़
इसके बाद घटना की जानकारी खूंटी पुलिस को दी गयी़ पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची़ पुलिस के जवान मिखाइल तिर्की ने पानी में उतर कर दोनों शवों को बाहर निकाला़ साथ ही शव को कब्जे में लेकर पुलिस थाना ले आयी है़ वहीं, रात हो जाने के कारण गुरुवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जायेगा़ फिलहाल, पुलिस घटना के संबंध में दोनों विद्यार्थियों के दोस्तों से पूछताछ कर रही है़
अंशुल दो भाइयों में बड़ा था, बैंककर्मी हैं पिता : बरियातू के रिम्स कॉलोनी स्थित मैरेज हॉल के पीछे देशवाली टोली के रहनेवाले सेलन टोपनो का पुत्र अंशुल राज टोपनो दो भाइयों में बड़ा था़ छोटा भाई अनमोल टोपनो संत जॉन स्कूल का छात्र है़ घटना की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार खूंटी चला गया है़
रांची स्थित सेलन के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है़ अंशुल के तीन चाचा नीरल, अजय व राजेश है़ं वहीं तीन फुआ भी है़ं अंशुल के दादा रिम्स में कार्यरत थे़ घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है़
रिया की मां बीमारी से पीड़ित हैं: भरमटोली-दो निवासी राजेश एक्का (मिंज) की पुत्री रिया की मां प्रभा मिंज गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. उनकी स्थिति नाजुक है़ इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद राजेश व परिवार के अन्य लोग खूंटी चले गये है़ं वहीं दूसरी ओर जानकारी मिलने के बाद भरमटोली-दो निवासी रिया के घर के पास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें