13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : शराबबंदी से लाखों की जिंदगी बदली: आरसीपी सिंह

सीवान : शहर के गांधी मैदान में बुधवार को आयोजित प्रमंडलीय सम्मेलन में राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी. हमारे नेता नीतीश कुमार सभी जाति व धर्म को साथ लेकर चलते हैं. शराबबंदी से लाखों लोगों की जिंदगी बदल गयी. उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया […]

सीवान : शहर के गांधी मैदान में बुधवार को आयोजित प्रमंडलीय सम्मेलन में राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी. हमारे नेता नीतीश कुमार सभी जाति व धर्म को साथ लेकर चलते हैं. शराबबंदी से लाखों लोगों की जिंदगी बदल गयी.
उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि 60 वर्ष से ऊपर वाले सभी व्यक्ति को 400 रुपये की पेंशन की जायेगी. केंद्र सरकार की विदेश नीति जनहित में है. यह पहली सरकार है जो विदेश में फंसे लोगों को सुरक्षा देकर बुलाती है. मौके पर परिवहन मंत्री संतोष निराला, एमएलसी खालिद अनवर, रामवचन राय, प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक, विधायक कविता सिंह आदि मौजूद थे.
इधर, छपरा में जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों सांसद आरसीपी सिंह का स्वागत किया. इस मौके पर जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप ने सवर्ण आरक्षण, वृद्ध जन पेंशन, पत्रकार पेंशन आदि अन्य कल्याणकारी योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें