19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनभर सरकारी बैंकों में 48,239 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी मोदी सरकार

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में चालू वित्त वर्ष में 48,239 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की है. इससे बैंकों को नियामकीय पूंजी की जरूरतों और उनकी वित्तीय वृद्धि योजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि सरकार कॉरपोरेशन बैंक […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में चालू वित्त वर्ष में 48,239 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की है. इससे बैंकों को नियामकीय पूंजी की जरूरतों और उनकी वित्तीय वृद्धि योजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि सरकार कॉरपोरेशन बैंक में 9,086 करोड़ रुपये और इलाहाबाद बैंक में 6,896 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी.

इसे भी देखें : वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार का दावा, 23,000 करोड़ रुपये घटा सरकारी बैंकों का एनपीए

उन्होंने कहा कि ये दोनों बैंक फिलहाल रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) के तहत है और फिलहाल दोनों का प्रदर्शन अच्छा है. इसके अलावा, 4,638 करोड़ रुपये की पूंजी बैंक ऑफ इंडिया में डाली जायेगी. बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 205 करोड़ रुपये मिलेंगे. ये बैंक हाल में पीसीए प्रक्रिया से बाहर आये हैं.

कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 5,908 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 4,112 करोड़ रुपये, आंध्र बैंक को 3,256 करोड़ रुपये और सिंडिकेट बैंक को 1,603 करोड़ रुपये मिलेंगे. सरकार चार अन्य बैंकों सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक, यूको बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक में 12,535 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी. ये चारों बैंक अभी पीसीए प्रक्रिया के तहत हैं. सरकार ने दिसंबर में सार्वजनिक क्षेत्र के सात बैंकों में पुनर्पूंजीकरण बांड के जरिये 28,615 करोड़ रुपये की पूंजी डाली थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें