कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर दिये गये अपन बयान को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं और ट्विटर पर #BoycottSidhu भी ट्रेंड करने लगा था. इसके बाद जब कपिल शर्मा से सिद्धू के बयाने के बारे में पूछा तो उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसके बाद कपिल शर्मा लोगों के निशाने पर आ गये. ट्विटर पर #BoycottKapilSharma ट्रेंड करने लगा. जब इस पूरे मामले पर कृष्णा अभिषेक से इस पूरे मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने ये कहा….
कृष्णा अभिषेक ने News18 से खास बातचीत में कहा,’ मुझे नहीं पता कि कपिल शर्मा ने क्या कहा है. वैसे वो बहुत समझदार है.’ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि ट्विटर पर कपिल शर्मा का बायकॉट किया जा रहा है.
यहां भी पढ़ें : #BoycottKapilSharma: सिद्धू के समर्थन में बोले कपिल शर्मा, बयान पर बवाल
वहीं, द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूर्ण सिंह के आने को लेकर उन्होंने कहा,’ यह तो चैनल का फैसला है क्योंकि अर्चना जी ने तो मना कर दिया था. ने मेरी अर्चना जी से बात हुई है, न सिद्धू जी से, कपिल भी चंडीगढ़ चले गये थे. अर्चना जी के बारे में मैंने अखबार में पढ़ा था कि वो एक-दो हफ्ते के लिए आई थी जो सही भी है. हमलोग अर्चना जी के साथ दो-तीन एपिसोड शूट कर चुके हैं.मैं चैनल से बात करके ही कुछ कमेंट कर सकता हूं.’
दरअसल कपिल शर्मा ने सिद्धू के बारे में कहा था,’ कपिल शर्मा ने सिद्धू के मसले पर कहा,’ मुझे लगता है कोई ठोस हल निकालना चाहिये. यह छोटी-छोटी चीजें होती है न कि उसको बैन कर दो, सिद्धू जी को शो से निकाल दो. आप मुझे बताओ कि अगर सिद्धूजी को निकालने से इस मसले का हल हो जाता है तो सिद्धूजी खुद इतने समझदार हैं कि वे खुद ही चले जायेंगे.’
यहां भी पढ़ें: #boycottsidhu : सिद्धू को भारी पड़ा पाकिस्तान प्रेम, कपिल शर्मा के शो से हटाये गये
उन्होंने आगे कहा,’ लोगों को गुमराह किया जाता है. हैशटैग चला दिया जाता है बॉयकॉट सिद्धू #BoycottSidhu और बॉयकॉट कपिल शर्मा शो #Boycottkapilsharmashow. मुझे लगता है कि मुद्दे पर बात होनी चाहिये, यदि वाकई समस्या है तो उसपर बात करो. आप यूथ का ध्यान डायवर्ट कर रहे हो ताकि हम असल मुद्दे से भटक जायें.’
गौरतलब है कि गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं. आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इसके बाद सिद्धू ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा, ‘‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?