रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ को गाना ‘अपना टाइम आयेगा’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. फिल्म की रिलीज से पहले ही यह गाना सुपरहिट हो गया था. इससे अब भारतीय रेलवे भी प्रभावित होता नजर आ रहा है. इस नये वर्जन को इंडियन रेलवे ने जारी किया है. गली-मोहल्लों, पार्टियों और आपके मोबाइल की प्लेलिस्ट में चलनेवाले इस गाने का नया वर्जन आया है. इस वर्जन को इंडियन रेलवे ने जारी किया है. रेलवे के इस रैप का मकसद बिना टिकट ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कड़ी चेतावनी देना है.
इस रैप को खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर आम जनता के साथ शेयर किया है. इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में पश्चिम रेलवे यात्रियों को टिकट लेकर ही यात्रा करने की सलाह दे रहा है. साथ ही यात्रियों को बताया जा रहा है कि बिना टिकट यात्रा करना न सिर्फ दंडनीय अपराध है बल्कि सामाजिक अपराध भी है. वीडियो में टीसी बना कलाकार अपने रैप सॉन्ग से बिना टिकट यात्रा करनेवाले यात्रियों को चेता रहा है कि, ‘बिना टिकट आया है तू पकड़ा जरूर जायेगा.’ इस वीडियो को अब तब लाखों लोग देख चुके हैं.
Tera Time Aayega pic.twitter.com/3JI8SoPx3u
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 18, 2019
गौरतलब है कि ‘गली ब्वॉय’ 14 फरवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 81.10 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.