21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ‘सरकारी स्कूलों के छात्र निजी से बेहतर’

मिलर स्कूल के वार्षिक समारोह में बोले विधान पार्षद नवल किशोर यादव पटना : कुछ लोग हैं जो ये अफवाह उड़ाते रहते हैं कि प्राइवेट स्कूल बहुत बेहतर हैं और सरकारी स्कूलों को उपहास उड़ाते हुए कहते हैं कि उनमें पढ़ाई नहीं होती. लेकिन, ऐसा नहीं है और ये वैसे लोग बोलते हैं जो ये […]

मिलर स्कूल के वार्षिक समारोह में बोले विधान पार्षद नवल किशोर यादव
पटना : कुछ लोग हैं जो ये अफवाह उड़ाते रहते हैं कि प्राइवेट स्कूल बहुत बेहतर हैं और सरकारी स्कूलों को उपहास उड़ाते हुए कहते हैं कि उनमें पढ़ाई नहीं होती.
लेकिन, ऐसा नहीं है और ये वैसे लोग बोलते हैं जो ये नहीं चाहते कि बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ें. जब सदन में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने के लिए कानून बन रहा था तो उन्होंने कहा कि इससे राज्य में शिक्षा की क्वालिटी का स्तर गिरेगा.
वो ये बताना चाहते थे कि शिक्षा के स्तर को प्राइवेट स्कूलों ने बचा के रखा है. लेकिन चाहे कोई भी क्षेत्र देख लीजिए सभी अच्छे जगहों पर सरकारी स्कूलों के छात्र ही मिलेंगे. मिलर स्कूल के वार्षिक समारोह में ये बातें विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने बातें कहीं.
इस मौके पर विधायक संजीव चौरसिया ने स्कूल को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की. पूर्व छात्र व हाईकोर्ट के पूर्व जज केके मंडल ने स्कूल के पुराने दिनों को याद कर कहा कि जो दोस्त स्कूल में बनते हैं वो हमेशा याद रहते हैं. प्राचार्य आजाद चंद्र शेखर ने शहीद देवी पद को याद किया और कहा कि 14 कमरों का एक भवन जल्द ही स्कूल को मिल जायेगा. मिलर मैदान की चहारदीवारी भी बनेगी.
शिलान्यास जल्द होगा. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें डॉ गौतम प्रसाद, डॉ मिनाक्षी, डॉ कुमार भाष्कर, डॉ बरखा सोनी, रविशंकर कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें